संस्कार सप्ताह के तहत गढ़कैलाश प्रखंड बजरंग दल ने आयोजित की "रन फॉर हेल्थ" ; नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-runforhealth-Bajrangdal
रतलाम/ D I T NEWS :- गढ़कैलाश प्रखंड के संस्कार सप्ताह के अंतर्गत विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा बुधवार को "रन फॉर हेल्थ" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाजना बस स्टैंड जैन स्कूल से दौड़ का शुभारंभ किया विभाग संयोजक विनोद शर्मा, विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख राहुल सोनी और दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया ने शुरुआत की दौड़ मुख्य मार्ग से होते हुए जैन स्कूल पर संपन्न हुई
दीनदयाल नगर थाना प्रभारी रवींद्र दंडोतिया ने बताया कि दौड़ का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है कार्यक्रम ने समाज में जागरूकता और सकारात्मक संदेश फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर प्रखंड पालक जिला सेवा प्रमुख अनिल रौतेला ,कार्यक्रम के प्रमुख जिला गौ रक्षा प्रमुख योगेश चौहान, जिला कोषाध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी,जिला सह संयोजक आशु टांक,जिला सह प्रचार प्रसार प्रमुख प्रखंड उपाध्यक्ष रिक्की सेन,जिला सह साप्ताहिक मिलन प्रमुख प्रखंड मंत्री शुभम शर्मा,प्रखंड से अध्यक्ष राजेश शर्मा ,उपाध्यक्ष आयुष पांचाल,संयोजक नक्श परासिया, सह मंत्री हर्षित उपाध्याय, रवि प्रजापत,बलराम देशमुख,सुरेंद्र हाड़ा , करण ,राजेंद्र ,मनीष, क्रिश,महेश आदि प्रखंड खंड मोहल्ले के सभी कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया।
उक्त जानकारी जिला सह प्रचार प्रसार प्रमुख रिक्की सेन दी