रोगीजनों परिजनों द्वारा मां की भक्ति से शक्ति अर्जित कर योगमय रोगमुक्त मंत्रमुग्ध हुए

रोगीजनों परिजनों द्वारा मां की भक्ति से शक्ति अर्जित कर योगमय रोगमुक्त मंत्रमुग्ध हुए

रोगीजनों परिजनों द्वारा मां की भक्ति से शक्ति अर्जित कर योगमय रोगमुक्त मंत्रमुग्ध हुए

*योग मार्ग हर रोगो संक्रमणों से मुक्ति का मार्ग है - पूज्य महादेव गुरु जी*

*श्रृद्धालुओं ने रुद्राक्ष महाप्रसादी औषधीय काढ़ा पाकर 11 दिवसीय शिविर की पूर्णाहूति दी गई*
धर्म नगरी रतलाम पावन धरा मां श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट द्वारा लगाए गए 11 दिवसीय शिविर जो 16 दिसंबर से 26 दिसंबर प्रातः 11:30 से दोपहर 3 बजे तक जिसमें हजारों की तादाद में पीड़ितों को भक्ति योग मार्ग द्वारा भोपाल से आएं पूज्य महादेव गुरु जी द्वारा मरीजों जो बीमारी जीवन से हताश हो रहें उनमें दिव्य शक्ति आत्मशक्ति बल बढ़ाकर उपचार किया गया 

पूज्य महादेव गुरु जी का पतंजलि योगपीठ हरिद्वार युवा भारत जिला रतलाम पांचों संगठनों की और से जिला प्रभारी विशाल कुमार वर्मा श्रीमती विमलेश वर्मा महामंत्री नित्येन्द्र आचार्य वरिष्ठ योगगुरु प्रकाश चन्द्र बिलाला द्वारा पुष्पमाला पतंजलि शाल श्रीफल फलों से सम्मान किया गया साथ ही पतंजलि जिला यज्ञ प्रभारी वैदिक जाग्रति ज्ञान-विज्ञान पीठ संस्थापक प. संजय शिवशंकर दवे संजयनाथ बाबू भाई जी द्वारा समस्त श्रृद्धालुओं को मंत्रोच्चार किए गए लगभग दो हजार से अधिक रुद्राक्ष महा प्रसादी भेंट की गई व समिति सदस्यों जरुरतमंदों को सर्व रोगनाशक औषधीय काढ़ा पिलाया गया वहीं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नजरबाग सेवा केंद्र संचालिका सीमा दीदी द्वारा भी विशिष्ट सम्मान किया गया सभी को सनातन धर्म संस्कृति अध्यात्म से जुड़े रहने राजयोग मेडिटेशन ध्यान योग करने की ओर अग्रसर किया 

दूरदराज़ से आएं बच्चों बड़ों हर तरहां के रोगियों जिन्हें आंखों से दिखाई देने लगा कानों से सुनाई दे रहा है लखवा रोगी नाचते भजन कीर्तन करते आनंदित दिखाई दे रहें श्री वाघेला गौ सेवा जीवदया समिति प्रमुख दिनेश वाघेला जी बाबूलाल सिसौदिया के अथक प्रयासों से शिविर सफलतापूर्वक संचालित किया गया 

पूज्य श्री महादेव गुरु जी ने पतंजलि युवा भारत जिला रतलाम पांचों संगठन द्वारा योगमय यज्ञमय भक्तिमय हरा-भरा स्वच्छ स्वस्थ समृद्ध रतलाम में किए जा रहे मानव परमार्थ सेवा कार्य देख विशिष्ट आशिर्वाद दिया हरसंभव जुड़े रहने की बात कही संपूर्ण जिले प्रदेश वासियों सभी के लिए मंगल कामना की गई 

11 दिवसीय शिविर समापन पर श्री कालिका माता सेवा मंडल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजाराम मोतियानी जी पूरणमल जी हरीश कुमार बिंदल राधावल्लभ पुरोहित अन्य समिति सदस्यों का मंत्रोच्चार किए गए रुद्राक्ष मालाओं से सम्मान किया गया