महापौर, निगम अध्यक्ष व आयुक्त ने किया कपड़े की थैलियों का वितरण पॉलीथीन का उपयोग ना करने की दी समझाईश

महापौर, निगम अध्यक्ष व आयुक्त ने किया कपड़े की थैलियों का वितरण पॉलीथीन का उपयोग ना करने की दी समझाईश


 रतलाम :-

नगर को पूर्णतः पॉलीथीन मुक्त बनाये जाने हेतु शासन द्वारा प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग व्यापारी, फुटकर व्यापारी, नागरिक आदि उपयोग ना करें इस हेतु महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष माननीय श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट ने राम मंदिर स्थित सब्जी मण्डी का भ्रमण कर दुकानदार, फल-सब्जी विक्रेता ओर नागरिकों को प्रतिबंधित पॉलीथीन उपयोग ना करने की समझाईश देते हुए कपड़े की थैलियों का वितरण किया गया।
 इस दौरान दुकानदार, फल-सब्जी विक्रेता को समझाईश दी की वे पॉलीथीन रखना बंद कर दें जिससे नागरिकों में कपड़े की थैली लाने की आदत बनेगी तथी पॉलीथीन का उपयोग दिन-प्रतिदिन कम होकर रतलाम पूर्णतः पॉलीथीन मुक्त बन सकेगा। भ्रमण के दौरान ऐसे दुकानदार ओर नागरिक जो कि कपड़े की थैली का उपयोग पहले से ही कर रहे है उनका पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया।
 भ्रमण के दौरान दुकानदार और फल सब्जी विक्रेताओं को निर्देश दिये गये कि वे अगर आगे से पॉलीथीन का उपयोग करते पाये गये तो उन पर 500 रूपये का जुर्माना किया जायेगा। 
 इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी श्री ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी एवं एच एम एस की आई ई सी टीम के सदस्य उपस्थित थे।