अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

News,ratlam,letestnews,Hindinews,breaking,news,ratlamnews

अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न

अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
जावरा (निप्र ) /D I T NEWS :- अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अर्धवार्षिक बैठक ग्वालियर के जैन छात्रावास कटोरा ताल के समीप बड़ी गरिमा के साथ संपन्न हुई। अखिल भारतीय राठौर क्षत्रीय महासभा के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता जगदीश राठौर पत्रकार ने बताया कि सर्वप्रथम वीर दुर्गादास जी के चित्र पर राष्ट्रीय पदाधिकारीयो द्वारा पूजन  माल्यार्पण के उपरांत ध्वजारोहण किया गया । मातृ शक्तियों द्वारा वंदना गीत का वाचन किया गया। सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। स्वागत भाषण के पश्चात अनेक प्रस्ताव पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कृष्ण गोपाल राठौर द्वारा हिसाब प्रस्तुत किया गया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष  देवी लाल  राठौर (बाबूजी) ने अपने उद्बोधन में विस्तृत जानकारी उपस्थित पदाधिकारी एवं सदन को दी।
कार्यक्रम में समाज के भामाशाहों को अलंकृत किया गया 
कार्यक्रम का  संचालन राष्ट्रीय महामंत्री मनोज  राठौर ने किया ।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग में  कार्यकारी अध्यक्ष रतन सिंह  राठौर( पी पी साहब) ने भी विस्तृत जानकारी प्रदान की.
अतिथियों के लिए ठहरने की बहुत ही शानदार व्यवस्था की गई थी ।

  इसे भी पढ़ें: - म प्र युवा शिवसेना गोरक्षा न्यास द्वारा, बरबड़ हनुमान मंदिर पर बड़ा आयोजन हुआ