विरियाखेड़ी स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर मचेगी चालीहा पर्व महोत्सव 2023 की धूम

विरियाखेड़ी स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर मचेगी चालीहा पर्व महोत्सव 2023 की धूम

विरियाखेड़ी स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पर मचेगी चालीहा पर्व महोत्सव 2023 की धूम

सिंधी समाज रतलाम के बैनरतले होगा आयोजन

40 दिन उपवास रखकर साईं झूलेलाल की आराधना में डूबा रहेगा सिंधी समाज


 मीडिया प्रभारी कविता मुकेश नैनानी ने जानाकारी दी कि...

रतलाम। D I T NEWS :- विरियाखेड़ी स्थित सिंधू नगर श्री झूलेलाल मंदिर पर  चालीहा पर्व महोत्सव 2023 की धूम मचेगी ।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महोत्सव को  धार्मिक आस्था व श्रध्दा के साथ मनाया जाएगा 
संपूर्ण 40 दिन सिंधी समाज के सदस्य उपवास रखकर अखा पहनकर श्री भगवान झूलेलाल की आराधना में लीन रहेंगे, 17 जुलाई से चालीहा महोत्सव प्रारंभ होगा जिसका समापन 25 अगस्त  को होगा ।  इस आयोजन में विभिन्न संत एवं देश के प्रसिद्ध गायक कलाकार भाग लेंगे ।   

 चालिया महोत्सव समिति के मुख्य आयोजन कर्ता है श्री राजू परियानी जी , काली कर्मचंदानी ,गोविंद वाधवानी , जय सोमनानी,बल्लू लालवानी, श्रीमती डिंपल भागत्वानी , जया परियानी,दीपा धनवानी , कविता नैनानी 
निवेदन -समस्त सिंधी समाजजनों से निवेदन है कि यह कार्यक्रम पूरे रतलाम नगर के सिंधी समाज का है इस कार्यक्रम में शामिल होकर समाज की एकता का परिचय दे ।
      कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है झूलेलाल मंदिर के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद  कृष्णानी जी,नरेंद्र ममतानी ,विनोद करमचंदानी, चंदन मोतियानी ,समाज की सभी प्रमुख संस्थाएं