राष्ट्रीय क्रमी मुक्ति दिवस का शुभारंभ.....
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews

रतलाम/ D I T NEWS :- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना अंतर्गत कन्या शाला स्कूल बाजना मै राष्ट्रीय क्रमी मुक्ति दिवस का शुभारंभ माननीय श्री सुरेंद्र जी देवदा जनपद उपाध्यक्ष महोदय एवं श्री गोविंद जी डामोर की उपस्थिति में आयोजित किया गया l
इस अवसर पर डॉक्टर हिमांशु राव बीएमओ बाजना द्वारा राष्ट्रीय क्रमी मुक्ति दिवस के उद्देश्य की जानकारी दी गई बताया गया कि पेट मैं क्रमी से बच्चो/किशोर/ किशोरियों / महिलाओं मैं स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है जैसे खून की कमी,कुपोषण,भूख न लगना, पेट मैं दर्द, उल्टी दस्त ,वजन मैं कमी शामिल है इन सभी से आप सभी को इससे बचाने के उद्देश्य से यह राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। इसमे प्रिंसिपल श्रीमती इंदिरा पांडे जी,बीपीएम मोइनुद्दीन अंसारी ,श्री वीनस डेविड, एएनएम पार्वती निनामा, आशा कार्यकर्ता भी उपस्थित हुए !