दीपावली एवं छठ पूजा को ध्यान में रखकर सियालहद-वडोदरा स्पेशल के फेरे विस्तारित
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-Indianrailway-railwaynews
D I T NEWS :- दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए वर्तमान में रतलाम मंडल से होकर चलाई जा रही 03109/03110 सियालदह-वडोदरा स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित करने का निर्णय रेल प्रशासन द्वारा लिया गया है।
रतलाम मंडल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विस्तारित फेरों का विवरण निम्नानुसार:-
03109 सियालदह-वडोदरा स्पेशल 1 अक्टूबर 2024 से 26 नवंबर 2024 तक प्रति मंगलवार को चलेगी। सियालदह से 8:10 बजे चल कर अगले दिन रतलाम 15:00 बजे आएगी तथा वडोदरा 20:00 बजे पहुँचेगी। गाड़ी संख्या 03110 वडोदरा -सियालदह वडोदरा स्पेशल 3 अक्टूबर 2024 से 28 नवंबर 2024 तक प्रति गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन वडोदरा से 16:45 बजे चल कर रतलाम 20:30 बजे पहुँचेगी तथा शनिवार को 04.05 बजे सियालदह स्टेशन पहुँचेगी ।
इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बर्द्धमान जंक्शन, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसिडीह, झाझा, किऊल, मोकामा, बख़्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, टूंडला, आगरा फोर्ट, श्री महावीरजी, कोटा, रतलाम, एवं गोधरा स्टेशनों पर दिया गया है।
ट्रेनों की आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन सहित अन्य जानकारियों के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।