पोषण माह 2024 एवं संपूर्णता अभियान अंतर्गत रतलाम जिले में आकांक्षी ब्लॉक बाजना में पोषण मेले का हुआ भव्य आयोजन
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews
रतलाम/D I T NEWS :- संपूर्णता अभियान एवं राष्ट्रीय पोषण माह 2024 अंतर्गत आज दिनांक 04.09.24 बुधवार को जनपद पंचायत अध्यक्ष बाजना श्री कैलाश मुनिया के मुख्य आतिथ्य एवं विशेष अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी मबावि श्री रजनीश सिन्हा की उपस्थिति में ’’पोषण मेलें’ का आयोजन बाजना स्थित जनपद सभा गृह में किया गया । पोषण मेले आयोजन में सहायक संचालक मबावि सुश्री अंकिता पंडया ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद बाजना श्री मनीष भंवर ,ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर बाजना श्री हिमांशु राव,न्यूट्रीशन इंटरनेशनल संभागीय समन्वयक श्री आशीष पुरोहित ,जिला समन्वयक श्री सुनील सेन ,आकांशी ब्लॉक फेलो सुश्री शीतल मानकर ,बीपीएम मोईनुद्दीन अंसारी ,जनपद बाजना से श्री अजय व्यास विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
महिला एवं बाल विकास विभाग बाजना परियोजना की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्रीय उत्पाद से विभिन्न पौष्टिक व्यंजन बनाकर मेले की रौनक बढ़ाते हुए ’’पोषण भी पढ़ाई भी’’ का संदेश उपस्थित समुदाय को दिया । पोषण मेले में जनप्रतिनिधियों/शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा विभिन्न पौष्टिक व्यंजन को सेवन किया गया एवं हब अन्तर्गत् सप्ताह 12 ’’कानूनी जागरूकता सप्ताह’’ पर जागरूकता गतिविधि आयोजित की गई ।
पोषण मेले में महिला एवं बाल विकास के विभिन्न के लोगो जैसे ’’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’, ’’मिशन शक्ति’’, ’’महिला बाल विकास’’ , ’’पोषण थीम- ’’पोषण भी पढ़ाई भी’’, ’’पोषण मेला’’ के बेनर प्रदर्शित किये गए । सभी अतिथियों को पर्यवेक्षक द्वारा पौष्टिक व्यंजनों व हब के लिए बनी स्टॉल का अवलोकन कराया गया। उपस्थित कार्यकर्ता द्वारा बनाए गए पौष्टिक व्यंजन की प्रतियोगता भी आयोजित की गई ।
आयोजन में विशेष रूप से महिला बाल विकास के सहायक वर्ग 01 श्री सत्यनारायण जोशी,पर्यवेक्षक श्रीमती किरण राठोर,श्रीमती रजनी मईडा, श्रीमती हबिबनुर पठान ,श्रीमती रितु डाबर ,श्रीमती अमिता राठौर,श्रीमती एहतेशाम अंसारी ,श्रीमती श्यामा सिंगाड़ ,सहायक वर्ग 03 श्री रविराज मईडा,श्री रोहित मिश्रा ,ब्लॉक समन्वयक श्री सुल्तान गरवाल उपस्थित रहे । संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन बीपीएम श्री मोईनुद्दीन अंसारी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन जिला समन्वयक श्री सुनील सेन द्वारा किया गया ।