मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के वार्षिक सदस्यता कार्ड वितरण समारोह....,पत्रकार अपने अस्तित्व के आज विभिन्न मोर्चों पर संघर्ष कर रहा हैै

पत्रकार अपने अस्तित्व के आज विभिन्न मोर्चों पर संघर्ष कर रहा है।
-मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्ड वितरण समारोह में श्री जोशी ने कहा
रतलाम। डिजिटल इंडिया टीवी:- मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के वार्षिक सदस्यता कार्ड वितरण समारोह में वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी ने कहा कि पत्रकारों के विभिन्न समस्याओं के लिए संघर्ष करने वाला यही एक मात्र प्रतिनिधि संगठन है, जिसने पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को शासन स्तर पर स्वीकृत करवाया है और जो मांगे लंबित है उस पर 26 फरवरी को ओरछा में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में चर्चा की जाएगी और नया ज्ञापन तैयार किया जाएगा जो 1 मई मजदूर दिवस को मुख्यमंत्री केे नाम दिया जाएगा।
जिला ईकाई द्वारा रतलाम नगर केे सदस्यों को गोल्डन टावर होटल में आयोजित कार्ड वितरण समारोह में उन्होंने कहा कि आज पत्रकार अपने अस्तित्व के लिए विभिन्न मोर्चों पर विशेषकर आर्थिक परिस्थितियों से जुझ रहा है, उसकी कई वाजिब मांगें एसी है जो शासन के समक्ष विचारधीन भी है जिसमें पत्रकार पंचायत, पत्रकार सुरक्षा कानून, रेलवे में अधीमान्य पत्रकारों को पूर्व के समान रियायत में छूट देने की मांग प्रमुख है।
इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष ऋषिकुमार शर्मा, संभागीय उपाध्यक्ष राजेश जैन, जिलाध्यक्ष भेरूलाल पाटीदार सहित पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे। सदस्यों को वर्ष 23 के सदस्यता कार्ड वितरित किए गए। वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द उपाध्याय, हेमंत भट्ट, अजय शुक्ला, किशोर जोशी, विनोद संघवी, हीरेन्द्र परमार, उत्तम शर्मा, प्रवीण दीक्षित, धर्मेन्द्र सोलंकी, दुर्गेश पंवार, मुबारिक शैरानी, हरिदर्शन शर्मा, रवि सिसौदिया, विपिन त्रिवेदी, विमल कटारिया, नयन व्यास, देवेन्द्र लिम्बोदिया, गुरूजीत चांवला, इमरान खान, तोसिफ निजामी सहित अनेक सदस्य पत्रकार उपस्थित थे। आभार महासचिव दिनेश दवे ने माना