अहमदाबाद की सुप्रसिद्ध नोबेल गैस्ट्रो एंड लिवर हॉस्पिटल के  संयुक्त तत्वाधान में

अहमदाबाद की सुप्रसिद्ध नोबेल गैस्ट्रो एंड लिवर हॉस्पिटल के  संयुक्त तत्वाधान में

D I T NEWS :- प्रखर सिंधु  युवा शक्ति संगठन रतलाम व अहमदाबाद की सुप्रसिद्ध नोबेल गैस्ट्रो एंड लिवर हॉस्पिटल के  संयुक्त तत्वाधान में रतलाम शहर में 7 जनवरी 2024  को एक बड़े पैमाने पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 135 लोगों ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ मिला और चार लोगों ने निशुल्क एंडोस्कोपी का लाभ मिला इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर  की रूपरेखा समाज के आराध्य श्री झूलेलाल भगवान , अमर शहीद हेमू कलानी जी , सरस्वती माता की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरवात की गई स्वागत की बेला  में मुख्य अतिथि अंबेडकर मंडल के पूर्व अध्यक्ष श्री करण धीर्य बड़गोत्या रहे अहमदाबाद से आए डॉ.श्रेया बाटला जी का स्वागत संस्था के अध्यक्ष श्री कमल गुरनानी जी ने किया हॉस्पिटल के हेड मार्केटिंग श्री दीपक विरागमनी जी का स्वागत संस्था के सचिव सुमित कुकरेजा ने किया हॉस्पिटल के (Pro) श्री  सागर शेखावत जी का स्वागत संस्था के कोषाध्यक्ष श्री सुरेश खत्री ने किया संस्था की सह सचिव सुश्री डॉ.संगीता हजारी ने डॉ.श्रेया बाटला का पुष्प गुच्छा भेंट कर स्वागत किया । निशुल्क स्वस्थ शिविर में  श्री गिरधारी लाल वर्धानी,श्री जय कुमार टेकचंदानी,श्री राजू मलकानी,श्री टेकचंद कुंगवानी,श्री नेवंद भेहरवानी,निशा कुकरेजा, ने अपना सहयोग दिया इस संस्था के सदस्यों ने सिंधी समाज के वरिष्ठ श्री गिरधारी लाल  वर्धानी जी का सम्मान किया  इस शिविर का संचालन श्री मति आशा कुंगावानी जी ने किया व आभार संस्था के अध्यक्ष श्री कमल गुरनानी ने सभी समाज जन को सहयोग करने पर  आभार व धन्यवाद माना ।
उक्त जानकारी संस्था की उपाध्यक्ष  श्रीमती कविता नेनानी दी।