राणा अस्पताल में विश्व स्तरपान का जागरूकता कार्यक्रम

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-upnews

राणा अस्पताल में विश्व स्तरपान का जागरूकता कार्यक्रम

सुनील पाठक, पूर्वांचल ब्यूरो, गोरखपुर 


गोरखपुर/ D I T NEWS :- इनर व्हील क्लब द्वारा  *विश्व स्तनपान सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम *का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में विश्व स्तनपान के बारे में जानकारी दी गई ।और राणा हॉस्पिटल के प्रसूति वार्ड में जच्चा बच्चा को न्यूट्रीशन फूड का वितरण भी किया गया। डॉक्टर सोना घोष ने मां के दूध के महत्व के बारे में वहां पर मौजूद समस्त महिलाओं को जागृत किया।

और इसका लाभ बताए ।इनर व्हील  प्रेसिडेंट डॉक्टर संगीता मल्ल कहा कि जिस तरह से बच्चे की प्रथम पाठशाला मां-बाप होते हैं इस तरह से दूधमुंहा बच्चों के लिए स्तनपान जरूरी है जिससे बच्चों में दूधमुंह में हर तरह का ताकतवर पदार्थ मिलते हैं जिससे बच्चे का शारीरिक मजबूती बढ़ता है तथा मानसिक विकास होता है।वही कार्यक्रम राणा हॉस्पिटल की प्रबंधक डॉक्टर  सोना घोष के अलावा इनर व्हील की वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर संगीता मल्ल, सेक्रेटरी मंजू तुलसियान, डॉक्टर आकांक्षा, रंजीत ,श्वेता, अनीता, प्रीति ,आदि भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

Advertisement....