सड़क हादसा :- महू नीमच फॉरलेन पर भयानक सड़क हादसा 11 वर्षीय छात्र की मौत,छात्र का शरीर अलग-अलग टुकड़ों में बिखरा ,मदरसा में पढ़ाने वाले मौलाना गंभीर घायल
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-roadaccident-roadhadsa-mahuNeemuchfourlane

रतलाम/ D I T NEWS :- रतलाम से जावरा के बीच फोरलेन (महू नीमच फोरलेन) चौरासी बड़ायला फंटे पर शुक्रवार शाम को एक हादसा हो गया। टू व्हीलर सुजुकी एक्सेस पर सवार मौलाना (शिक्षक) व एक छात्र को ट्राले ने पीछे टक्कर मार दी। ट्राले की टक्कर से छात्र ट्राले के पहिए में आ गया। शिक्षक दूर फिका गया। छात्र का शरीर अलग-अलग टुकड़ों में बिखर गया।
मिली जानकारी के अनुसार जावरा के मेवातीपुरा निवासी जाहिद हुसैन उर्फ छुट्टू मौलाना (40) पिता मोहम्मद हुसैन मेवातीपुरा में एक मदरसा में मौलाना (शिक्षक) है। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे वह एक्टिवा क्रमांक एमपी 43 ZK 9097 से छात्र अरमान उर्फ कल्लू पिता नवाब निवासी जेल रोड जावरा को लेकर रतलाम खरीददारी करने आ रहे थे। छात्र मदरसा में पढ़ाई करता है।
चौरासी बड़ायला फंटे पर पीछे से आए ट्राला क्रमांक NL 01 L 5921 ने टक्कर मार दी। टक्कर से छात्र ट्राले के पहिए में आ गया। जिसकी शरीर के टुकड़े हो गए और सड़क पर बिखर गए जबकि मौलाना दूर फिक गया। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र जावरा थाने पर पदस्थ एएसआई हीरालाल चंदन व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा घायल मौलाना जाहिद हुसैन को एंबुलेंस से जावरा के सरकारी अस्पताल भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वही सड़क हादसा इतना भयानक था कि अरमान के शव के सड़क पर बिखरे टुकड़े पुलिस ने उठाकर पॉलिथीन में भरे तथा उसका शव पोस्टमार्टम के लिए जावरा ले जाया गया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजन को सौंप दिया गया है। घटना के बाद ट्राला चालक मौके से भाग निकला। ट्राला जब्त कर चालक की तलाश की जा रही है।
Advertisement..