दस्तक अभियान द्वितीय चरण का शुभारंभ विटामिन ए का घोल पिलाकर किया गया
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-dastakabhiyan-vitamina

रतलाम/ D I T NEWS :- दिनांक 18 फरवरी2025। रतलाम जिले में दस्तक अभियान के प्रथम चरण का आयोजन माह जून से अगस्त में किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एस सागर ने बताया कि अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन दिनांक 18 फरवरी से 18 मार्च के दौरान किया जाएगा। अवधि में स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कर्मचारियों द्वारा 9 माह से 5 वर्ष की आयु के बच्चों कोविटामिन ए के घोल की खुराक पिलाई जाएगी । अभियान के प्रथम चरण में चिन्हित एनीमिक बच्चों का डिजिटल हीमोग्लोबीनोमीटर से फॉलो अप जांच एवं प्रबंध किया जाएगा। अभियान का शुभारंभ जिले के विभिन्न विकासखंड में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया।