पूर्व में हुई चोरी का खुलासा : - माणक चौक थाना प्रभारी का पदभार संभालते ही एक्शन मोड में अनुराग यादव ,पकड़ लिए बड़ी चोरी के आरोपी

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-AnuragYadav-Madakchowkt-Pawankiranahanaratlam-chori

पूर्व में हुई चोरी का खुलासा : - माणक चौक थाना प्रभारी का पदभार संभालते ही एक्शन मोड में अनुराग यादव ,पकड़ लिए बड़ी चोरी के आरोपी

रतलाम/ D I T NEWS :- पवन किराना दुकान धानण्डी रतलाम का ताला तोड़कर लाखो रुपये चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीते कुछ दिन पूर्व ही पुलिस कप्तान के फेर बदल के बाद शहर के सबसे व्यस्ततम थाना माणक चौक की दोबारा कमान संभालने वाले थाना प्रभारी अनुराग यादव ने अपना खौफ अपराधियों को एक बार फिर दिखाया है ,प्रभार संभालते ही एक्शन मोड में दिखे थाना प्रभारी अनुराग यादव लाखों की चोरी के आरोपियों को धर दबोच कर एक बार फिर सुर्खियां बटोर ली है।

करीब एक पखवाडे पहले शहर के मुख्य बाजार धानमण्डी की एक किराना दुकान में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी में लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,दिनांक 28-29.01.25 को रात्री मे पवन किराना धानमण्डी रतलाम से दुकान की शटर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशो द्वारा दुकान के गल्ले मे रखे लाखो रुपये चोरी कर ले गये थे । जिस पर थाना माणकचौक पर अप.क्र. 42/25 धारा 331(4), 305 ए बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं थाना प्रभारी माणकचौक उनिअनुराग यादव के मार्गदर्शन में आरोपी अज्ञात होने से सघन पतारशी एवं गिरफ्तारी हेतु उनि प्रवीण वास्कले के नेतृत्व में  विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 17.02.25 को आरोपी सोहनलाल पिता हालुराम गुर्जर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम समेलिया थाना रतनगढ़ जिला नीमच को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अन्य साथियों कैलाश कुमावत एवं विजय के साथ मिलकर चोरी करना बताया व घटना मे उपयोग की गई टाटा ACE छोटा हाथी लोडिंग वाहन जिसका नम्बर MP44ZD6294 तथा नगदी रुपये भी जप्त किये गये । शेष आरोपियों की तलाश जारी है आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा।

गिरफ्तार आरोपी –   सोहनलाल पिता हालुराम गुर्जर उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम समेलिया थाना रतनगढ़ जिला नीमच 

फरार आरोपी - 1 कैलाश कुमावत निवासी सोजत के पास जिला पाली राजस्थान
2  विजय

जप्त मशरुका :-   टाटा ACE छोटा हाथी लोडिंग वाहन क्र नम्बर MP44ZD6294 , नगदी 20 हजार रुपये

इनकी रही महत्वपूर्ण भमिका :- थाना प्रभारी उप निरी.अनुराग यादव, उनि. प्रविण वास्कले, सउनि शिवनाथसिह राठौर, प्रआर नारायणसिह जादौन, प्रआर दिलीप रावत, आर रणवीरसिह भदोरिया, आर अविनाश मिश्रा, आर गोविंद गेहलोत व सायबर टीम उनि राजा तिवारी,प्रआर लक्ष्मीनारायण, प्रआर हिम्मतसिह. प्रआर मनमोहन शर्मा, विपुल भावसार, मंयक व्यास, राहुल पाटीदार, तुषार सिसोदिया का विशेष योगदान रहा ।