दीनदयाल नगर में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का भूमि पूजन संपन्न..,संजीवनी क्लीनिक में मिलेगी 275 तरह की दवाईयां और 72 तरह की जांच सुविधा - विधायक श्री काश्यप

दीनदयाल नगर में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का भूमि पूजन संपन्न..,संजीवनी क्लीनिक में मिलेगी 275 तरह की दवाईयां और 72 तरह की जांच सुविधा - विधायक श्री काश्यप

रतलाम:-(digitalindiatv) दीनदयाल नगर में 25 लाख की लागत से बनने जा रहे दूसरे मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक का भूमि पूजन विधायक माननीय श्री चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। भूमि पूजन के अवसर पर विधायक माननीय श्री काश्यप ने बताया कि रतलाम नगर में 10 संजीवनी क्लीनिक बनने जा रहे है। इनमें से दो  की शुरुआत हो चुकी है।

विधायक माननीय श्री काश्यप ने बताया कि क्लीनिक में  मरीजों को निःशुल्क उपचार के साथ निःशुल्क 275 तरह की दवाई तो प्राप्त होगी। साथ ही 72 तरह की जांच भी मुफ्त होगी। मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक हेतु डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी। रतलाम को 6 एमबीबीएस डॉक्टर स्वीकृत हो चुके है। क्लीनिक में 3 कमरे, ओपीडी, मरीजो की बैठक व्यवस्था हेतु हॉल निर्मित होगा। यहां एक एमबीबीएस डॉक्टर, फार्मेसिस्ट, नर्स सहित अन्य स्टाफ कार्यरत रहेगा।   


विधायक माननीय श्री काश्यप ने बताया कि संपूर्ण भारत में मध्यप्रदेश पहला राज्य है जो कि प्रत्येक शहर में नागरिकों को उनके घर के समीप ही निःशुल्क उपचार हेतु संजीवनी क्लीनिक स्थापित कर रहा है, जिससे प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहेगा। माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान की संपूर्ण विकास की सोच का ही परिणाम है कि निःशुल्क उपचार हेतु रतलाम नगर में 10 संजीवनी क्लीनिक बनने जा रहे है। प्रत्येक क्लीनिक 25 लाख की लागत से निर्मित होगा , जिसमें नगर निगम की राशि सम्मिलित है। इस अवसर पर श्री काश्यप ने दीनदयाल नगर में स्वागत द्वार सहित सभी वार्डो के स्वागत द्वार निर्माण हेतु आवश्वस्त किया। 
महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल इस अवसर पर कहा कि आज बड़े ही हर्ष का विषय है कि रतलाम नगर के वार्ड क्रमांक 18, 19, 20 व 21 के नागरिकों के निःषुल्क उपचार हेतु दीनयाल नगर में संजीवनी क्लीनिक की सौगात मिलने जा रही है। उन्होने कहा कि जनता की सेवा के लिये संजीवनी क्लीनिक की स्थापना की जा रही है जो आगे चलकर मिल का पत्थर साबित होगी। 
निगम अध्यक्ष माननीय श्रीमती मनीषा शर्मा ने कहा कि विधायक माननीय श्री काश्यप की विकासवादी सोच का ही परिणाम है कि 10 दिनों में यह दूसरे संजीवनी क्लीनिक निर्माण कार्य का भूमि पूजन होने जा रहा है। क्लीनिक का निमार्ण शीघ्र होकर जनता की सेवा के लिये उपलब्ध होंगे जहां नागरिक छोटी-छोटी बीमारियों का उपचार निःशुल्क करवा सकेगें।
भाजपा जिला महामंत्री श्री प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि सर्दी, जुकाम, बुखार आदि के उपचार हेतु नागरिकों को प्रायवेट अस्पतालो में नहीं जाना पड़ेगा अपने घर के निकट ही निःशुल्क उपचार होगा तथा विभिन्न प्रकार की जांच व दवाईयां भी निःशुल्क उपलब्ध होगी।  
मंडल अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार सोनी ने अपने स्वागत उद्बोधन में संजीवनी क्लीनिक निर्माण की जानकारी देते हुए बताया कि संजीवनी क्लीनिक इस क्षेत्र के लिये बहुत बड़ी सौगात होकर यहां के नागरिकों के लिये वरदान साबित होगा।
प्रारंभ में विधायक रतलाम शहर माननीय श्री चेतन्य जी काश्यप, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री श्री प्रदीप उपाध्याय, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री श्री मनोहर पोरवाल, श्री जयवंत कोठारी, क्षेत्रिय पार्षद श्री मनोहरलाल राजू सोनी, श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती कविता चौहान, श्रीमती केसरबाई, महापौर परिषद सदस्य श्री दिलीप गांधी, श्रीमती सपना त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष श्री मयूर पुरोहित, श्री निलेश गांधी, पार्षद सर्वश्री परमानन्द योगी, रणजीत टांक, योगेश पापटवाल, बलराम भट्ट, श्रीमती निशा सोमानी, श्रीमती देवश्री पुरोहित, श्रीमती प्रीति कसेरा, श्रीमती शबाना, श्रीमती स्मिता माहेश्वरी आदि का स्वागत पुष्पहार व पुष्प गुच्छ से किया गया। महापौर माननीय श्री पटेल ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर पूर्व महापौर परिषद सदस्य श्री पवन सोमानी, पूर्व पार्षद सर्वश्री सुशील सिलावट, मोहम्मद सलीम मेव, सुदीप पटेल, कार्यपालन यंत्री श्री सुरेशचन्द्र व्यास, सहायक यंत्री श्री श्याम सोनी, उपयंत्री श्री ब्रजेश कुशवाहर, श्री मनीष तिवारी  के अलावा सर्वश्री गौरव त्रिपाठी, शेरू पठान, राकेश मीणा, संजय कसेरा, राजेश माहेश्वरी, किशनलाल, रोहित चौहान, कमल सिलावट, नितिन तिवारी, तृप्ति कुमावत, रवि पालीवाल, श्याम सोनी, अखिलेश सोलंकी, चेतन प्रकाश टांक, ललीता पवांर, जयेश मकवाना, अयोध्याप्रसाद श्रीवास्तव, ओमप्रकाश डोडिया, अशोक सोलंकी, प्रहलाद राठौर, रामचन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रिय नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्री राजेन्द्र चौहान ने किया व आभार श्री सुरेन्द्रसिंह भाटी ने माना।