रॉयल कॉलेज के फार्मेसी विद्यार्थियों का शासकीय जिला चिकित्सालय में शैक्षणिक भ्रमण संपन्न

रॉयल कॉलेज के फार्मेसी विद्यार्थियों का शासकीय जिला चिकित्सालय में शैक्षणिक भ्रमण संपन्न

रॉयल कॉलेज के फार्मेसी विद्यार्थियों का शासकीय जिला चिकित्सालय में शैक्षणिक भ्रमण संपन्न

D I T NEWS :- रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस रतलाम के डिप्लोमा फार्मेसी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने शासकीय जिला चिकित्सालय रतलाम का शैक्षणिक भ्रमण कर पेथोलॉजी लेब में आरबीसी, डबलूबीसी, प्लेटलेट एवम हिमोग्लोबिन गणना के बारे में नवीनतम उपकरणों को संचालित करने की तकनीकी जानकारी प्राप्त की, साथ ही साथ अस्पताल परिसर व ओपोडी विभाग की विजिट कर अपनी जिज्ञासा हेतु प्रश्नोत्तर किए। कॉलेज प्रशासन ने शासकीय जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर का इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए आभार व्यक्त किया। 
आरएमओ डॉ. अभिषेक अरोड़ा का विशेष सहयोग रहा । मुख्य मार्गदर्शक मेनेजर सूबेदार सिंह राजपुरोहित एवं लेब टेक्नीशियन दुष्यंत राजपुरोहित ने बताया की इस तरह के भ्रमण से विद्यार्थियों में प्रायोगिक ज्ञान की अभिवृद्धि होती है,  जिससे उनमें लाईव प्रैक्टिकल देखने एवं उन्हें स्वयं करने का आत्मविश्वास बढ़ता है, साथ ही उन्होंने बताया की जिला चिकित्सालय में उपलब्ध अत्याधुनिक व नवीनतम उपकरणों का उपयोग करके कम समय में अधिक से अधिक सैंपल्स का सटीक परीक्षण कर सकते है।
रॉयल कॉलेज के इस एक दिवसीय भ्रमण का नेतृत्व कॉलेज प्रशासक दिनेश राजपुरोहित, विजिट प्रभारी प्रो. शैलेंद्र सिंह पंवार, प्रो. विजय पाठक एवं प्रो. दीक्षा कन्नोजी के सहयोग से संपन्न हुआ।