पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुभाग जावरा का किया निरीक्षण मोहर्रम के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के सम्बन्ध
पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुभाग जावरा का किया निरीक्षण
मोहर्रम के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के सम्बन्ध में थाना प्रभारी एवं मोहर्रम कमेटी के सदस्यों एवं वालेंटियर की मीटिंग ली जाकर आवश्यक निर्देश दिये गये
रातलाम/D I T NEWS पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में आगामी त्योहारों के मद्देनजर रतलाम पुलिस द्वारा जावरा अनुभाग के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। आगामी त्योहारों को शांति पूर्वक संपन्न करवाने हेतु जावरा अनुभाग के सभी थाना क्षेत्रों में एसडीओपी जावरा तथा थाना प्रभारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर आम लोगो से शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की गई। एसडीओपी जावरा श्री रवीन्द्र बिलवाल, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा प्रकाश गडरिया, थाना प्रभारी जावरा शहर वी डी जोशी, मय थाना फोर्स के द्वारा मोहर्रम, ताजिए, श्रावण माह आदि त्यौहारों को शांतिपूर्वक रूप से निर्विघ्न संपन्न कराने एवं सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से शहर के प्रमुख चौराहों / बाजारों आदि प्रमुख स्थानों पर आमजन से संवाद स्थापित करते हुये पुलिस बल के बड़े काफिले के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सम्पूर्ण शहर के प्रमुख एवं संवेदनशील क्षेत्र का भ्रमण किया गया।.
पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री बहुगुणा द्वारा अनुभाग जावरा के थाना जावरा शहर ,थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा एवं थाना बड़ावदा का निरीक्षण किया गया। एसडीओपी जावरा श्री रवीन्द्र बिलावल के साथ थाना प्रभारियों एवं पुलिस फोर्स को आगामी त्योहारों पर कानून एवं व्यस्था बनाए रखने तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया। पुलिस पुलिस अधीक्षक श्री बहुगुणा द्वारा जावरा में ताजिया कमेटी के सदस्यों एवं वोलेंटियर्स की मीटिंग ली गई। मीटिंग में सभी सदस्यों को मोहरम त्योहार को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने में रतलाम पुलिस का सहयोग करने की अपील तथा इस हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी कमेटी के सदस्यों एवं वोलेंटियर्स को दिए गए। पुलिस अधीक्षक द्वारा बड़ावदा में ताजिया जुलूस के वोलेंटियर्स की बैठक ली तथा सभी को त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए।