गणतंत्र दिवस पर रतलाम पुलिस का गौरव: हत्यारों को सलाखों के पीछे भेजने वाले दो जांबाज आरक्षक सम्मानित...

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-Ratlampolice-RatlamSP-Ratlamkejabaaz

गणतंत्र दिवस पर रतलाम पुलिस का गौरव: हत्यारों को सलाखों के पीछे भेजने वाले दो जांबाज आरक्षक सम्मानित...

रतलाम/ D I T NEWS :- गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर रतलाम पुलिस के बेड़े में हर्ष और गर्व का माहौल रहा। जिले के कप्तान एसपी अमित कुमार ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराधियों में खौफ पैदा करने वाले दो जांबाज आरक्षकों, सूर्यप्रसाद और मोहसिन खान (डीडी नगर थाना) को सम्मानित किया गया।

अदम्य साहस का परिचय यह सम्मान केवल एक कागजी औपचारिकता नहीं, बल्कि उस जांबाजी का प्रतिफल है जिसके दम पर हत्या (धारा 103 BNS) जैसे गंभीर मामले के फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त आरक्षकों ने अपराध क्रमांक 498/2025 के उन शातिर अपराधियों को पकड़ा, जिन पर हत्या के प्रयास (धारा 109) और (धारा 296) जैसे संगीन मुकदमे दर्ज थे।
विभाग के लिए प्रेरणा बने जवान एसपी कार्यालय में आयोजित गरिमामय समारोह के दौरान एसपी अमित कुमार ने जवानों का उत्साहवर्धन कर प्रशस्ति-पत्र भी दिया गया।

विपरीत परिस्थितियों और चुनौतीपूर्ण माहौल में जिस सक्रियता के साथ सूर्यप्रसाद और मोहसिन ने आरोपियों को दबोचा है, वह काबिले तारीफ है। ऐसे समर्पित जवान ही पुलिस विभाग की रीढ़ हैं और जनता के विश्वास का प्रतीक हैं।

इस उपलब्धि पर डीडी नगर थाना सहित पूरे पुलिस महकमे ने हर्ष व्यक्त किया है। यह सम्मान जिले के अन्य पुलिसकर्मियों के लिए भी कर्तव्यनिष्ठा की एक नई मिसाल पेश करता है।

पुरानी रंजिश में हुआ था झगड़ा...

बता दे कि 29/6/25 को राजेंद्र नगर क्षेत्र में घायल अमजद शेख का आपसी झगड़ा हुआ था। उसी झगड़े की रंजिश को लेकर रविवार को दोपहर आरोपी राजा घोसी और उसके कुछ साथियों ने अमजद पर जान से मारने के इरादे से चाकू से हमला कर दिया। हमले में अमजद गंभीर रूप से घायल हो गया था। हाट की चौकी पुलिस घायल अमजद को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजन भी पहुंचे थे। प्राथमिक इलाज कर घायल अमजद को मेडिकल कॉलेज भी रेफर गया था। खून ज्यादा बह जाने से यहां इलाज के दौरान अमजद की करीब 11:00 बजे के आसपास मृत्यु हो गई थीं। वहीं हाट की चौकी प्रभारी मुकेश सस्तिया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उनकी टीम ने हमले के मुख्य आरोपी राजा घोसी और उसके अन्य साथी को घटना के तुरंत बाद ही राउंड अप कर लिया था। बता दें कि इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी । वही पूरे क्षेत्र में ऐतिहातन पुलिस ने बल भी तैनात कर दिया गया था। वही आरोपियों को पकड़ने में दोनों जांबाजों की अहम भूमिका रही थी।