अंधे कत्ल का 24 घंटे मे पुलिस ने किया खुलासा

अंधे कत्ल का 24 घंटे मे पुलिस ने किया खुलासा

थाना रावटी क्षैत्र में हुए अंधे कत्ल का 24 घंटे मे पुलिस ने किया पर्दाफाश...

    रतलाम/ D I T NEWS :-  दिनांक 11.06.2023 को सुबह थाना रावटी पुलिस को थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुडी का टापरा में वालचन्दर डोडियार के कुए के पास अज्ञात युवक के शव मिलने की सुचना मिली। सुचना पर थाना प्रभारी द्वारा मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुच कर तस्दीक करते स्थल पर अर्धनन्ग अवस्था में एक युवक की लाश मिली जिसका मौका मुआयना करने पर प्रथम दृष्टया हत्या होना प्रतित हुआ जिसपर पुलिस द्वारा थाना रावटी पर अपराध क्र.225/2023 धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 
                        

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा अनुविभागीय अधिकारी सैलाना एवं थाना प्रभारी रावटी को अज्ञात मृतक युवक की शीघ्र शिनाख्तगी कर आरोपीयों का पता कर अतिशिघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । फोरेंसिक अधिकारी डॉ.अतुल मित्तल द्वारा भी घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक की हत्या के संबंध मे महत्वपूर्ण साक्ष्य पुलिस टीम को उपलब्ध करवाए । पुलिस टीम ने अज्ञात युवक की हत्या को गंभीरता से लेकर सर्वप्रथम मृतक की शिनाख्तगी के भरसक प्रयास हेतु स्थानीय लोगो के साथ साथ सोशल मीडिया व अन्य माध्यमो की मदद ली गई जिससे पुलिस को मृतक की शिनाख्त मे मदद मिली तथा मृतक युवक की पहचान ग्राम भग्गासेलोद थाना रावटी निवासी सुरेश उर्फ गोलु पिता सोहन गेहलोद के रूप में हुई । मृतक की पहचान होने के बाद पुलिस टीम के सामने मृतक सुरेश की हत्या के कारण व आरोपीयो की पतारशी करने की चुनौती थी जिसके लिये पुलिस टीम द्वारा मुखबीर मामुर किये गये साथ ही अन्य तकनीकी माध्यमो का सहारा लिया गया जिसमे टीम द्वारा मृतक के परिजनो एवं घटना स्थल के आसपास के लोगो से सघन पूछताछ की गई । पुलिस को मुखबीर से 02 संदैही विधि विरूद्ध बालको के बारे मे पता चला जो घटना के समय मृतक के साथ ही थै। विधि विरुद्ध बालको से घटना के संबंध मे उनके परिजनो की उपस्थिति में मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करते विधि विरूद्ध बालको द्वारा जुर्म स्वीकार किया जिनकी निशांदेही से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल ,मृतक सुरेश का मोबाईल एवं विधि विरूद्ध बालको के घटना के समय पहने गए खून आलुदा कपडे भी जप्त किये गये 

 1.मृतक सुरेश उर्फ गोलु गेहलोद का मोबाईल 
 2.घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल
 3.वि.वि.बालको द्वारा घटना वक्त पहने गये खून आलुदा कपडे

अभिरक्षा मे लिये गये विधि विरूद्ध बालक - 
    1.विधि विरूद्ध बालक क्रमांक 01
    2. विधि विरूद्ध बालक क्रमांक 02

सराहनीय भूमिका–
उपरोक्त अज्ञात हत्याकांड की 24 घंटे के भीतर पतारसी एवं विधि विरुद्ध बालको  की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रावटी पी.आर.डावरे ,थाना प्रभारी शिवगढ उनि अमित शर्मा,उनि.प्रहलाद डिण्डोर ,उनि.रामसिंह खपेड, उनि.दुलेसिंह डामर, उनि.जितेन्द्र चौहान (सायबर सेल प्रभारी ) ,सउनि सोबान सिंगाड ,प्रआर.706 आतीष धानक,प्रआर.414 विदेशसिंह  प्रआर.465बद्रीलाल, प्रआर.मनमोहन शर्मा (सायबर सेल रतलाम ), आर.475महेश मईडा ,आर.1200 पदमसिंह ,आर.637देवेन्द्र गामड ,आर 289 रवि चंदेल, आर.672 शादब,आर.634 देवेन्द्र शर्मा ,आर.1103 विजयपालसिंह , आर.विपुल भावसार (सायबर सेल रतलाम ) की महत्वपूर्ण भूमिका रही, टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई ।