अवैध मादक पदार्थ गांजा की खेती का किया खुलासा....?
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-crimenews-ganjekifasal
रतलाम/ D I T NEWS :- अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में दीनदयाल नगर रतलाम थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया के नेतृत्व में थाना दीनदयाल नगर रतलाम की टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे। थाना दीनदयाल नगर रतलाम मे दिनांक 23.09.2024 को मुखबिर सूचना सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम मउङीपाडा में रामचंद्र पिता मेघा सिंगर ने अपने घर के पीछे के खेत में बीच-बीच में गांजे के पौधे लगा रखे हैं मुखबीर की सूचना पर पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई वह ग्राम मउडीपाडा में आरोपी रामचंद्र सिंघाड के घर के पीछे के खेत से गांजे के 30 नग हरे पौधे कुल 7 किलो 817 ग्राम वजनी कीमती करीब 80000 रुपए के जप्त किए गए आरोपी रामचंद्र सिंघाड फरार हो गया व घर पर नहीं मिला। जिस पर अपराध क्रमांक 710/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
जप्त मशरुका
कुल 30 नग गांजे के हरे पौधे वजनी 7 किलो 817 ग्राम कीमती करीब 80000 रुपए
फरार आरोपी
रामचंद्र पिता मेघा सिंगर निवासी ग्राम मउडीपाडा थाना दीनदयाल नगर रतलाम
सराहनीय भूमिका :- उक्त सराहनीय कार्य थाना प्रभारी दीनदयाल नगर श्री रविंद्र दंडोतिया, उनि के. एल. रजक, आर. 788 दीपक सिंह , आऱ 33 दीपक वसुनिया , आऱ 564 बंकट शर्मा , थाना दीनदयाल नगर टीम का सराहनीय योगदान रहा।