बम की हत्या का पर्दाफाश , हत्या कर लाश फेकने वाले आरोपियों का पुलिस ने किया पर्दाफाश

News,ratlam,letestnews,hindinews,breaking,news,ratlamnews,crimenews,murder,kanwanpolice,hatya

बम की हत्या का पर्दाफाश , हत्या कर लाश फेकने वाले आरोपियों का पुलिस ने किया पर्दाफाश

D I T NEWS :- दिनांक 24.04.2024 को महू नीमच फोर लेन रोड के पास ग्राम खजूरिया रोड के किनारे एक अज्ञात लाश मिलने की सूचना थाना कानवन पर प्राप्त हुई थी। मृतक के शरीर पर चोटें पाईं गईं थीं। उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डाक्टर इंद्रजीत वाकलवार एवं SDOP महोदय बदनावर श्री शेरसिंह भूरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रामसिंह राठौर की टीम द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किये गये।

अज्ञात मृतक की पहचान राहुल उर्फ बबलू बैरागी उर्फ बम पिता हीरादास बैरागी निवासी रतलाम के रूप में हुई। मामले को गम्भीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 302, 201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारम्भ की गई व घटना स्थल के आसपास के होटल ढाबों के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये व साक्ष्य संकलित किये गये। विवेचना में आये साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि आरोपी दयाराम उर्फ भुरू पिता फतेहचन्द गवली निवासी रतलाम की बेटी को मृतक बबलू बैरागी उर्फ बम भगाकर ले गया था जिसको आरोपीगण वापस ले आये थे, उसी रंजिस से मृतक बबलू बैरागी आरोपी दयाराम उर्फ भुरू को लगातार धमकी दे रहा था। इसी बात को आरोपी दयाराम उर्फ भुरू ने अपने साथीगण अमर उर्फ कालू सोनी निवासी रतलाम, राजेन्द्र उर्फ राहुल गवली निवासी रतलाम तथा दीपक पिता प्रकाश निवासी रतलाम के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से मृतक बबलू बैरागी का अपहरण कर गला घोंटकर हत्या कर दी व साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को रोड किनारे फेक दिया। उक्त प्रकरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया तथा पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही।

आरोपीगण - 1. दयाराम उर्फ भुरू राठौर पिता फतेहचन्द राठौर निवासी रतलाम

2. अमर उर्फ कालू पिता गोविन्द सोनी निवासी रतलाम

3. राजेन्द्र उर्फ राहुल पिता शान्तीलाल गवली निवासी रतलाम

4. दीपक पिता प्रकाश निवासी रतलाम

एसडीओपी श्री शेर सिंह भूरिया एवं थाना प्रभारी कानवन निरीक्षक राम सिंह राठौड़ पुत्र अरूण कुमार मिश्रा, पुत्र यशवन्त योगी, अजय वर्मा पुत्र ओमप्रकाश पंवार, स्व.राजेन्द्र सिंह ठाकुर, नि. ओ मोहन जाट, प्रधान आरक्षी 30 रामेन्द्र सिंह चौहान, प्र.आर. 178 कुलदीप, पी.आर. 809 अमित पाठक, रिजर्विस्ट 34 भारत, रिजर्विस्ट 1033 नवीन राठौड़, रिजर्विस्ट 611 संजय शिवहरे, रिजर्विस्ट 1089 शाहरुख खान, रिजर्विस्ट 630 दिनेश ओहारी, रिजर्विस्ट 1149 अजयपाल सिंह, रिजर्विस्ट 1105 गजेंद्र थाना कानवन साइबर पुलिस टीम प्रिंसिपल रिजर्विस्ट सर्वेश, रिजर्विस्ट प्रशांत , आरक्षी शुभम आरक्षी 519 बिलार सिंह कटारिया एवं आरक्षी 1132 पवन जाट थाना डीडीनगर रतलाम का विशेष योगदान रहा।