दगाबाज दोस्त लुटेरे, चार आरोपी गिरफ्तार एक फरार अपने ही दोस्त को लूट लिया

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-crimenews-loot-Ratlamcrime-Jhabuanews

दगाबाज दोस्त लुटेरे, चार आरोपी गिरफ्तार एक फरार अपने ही दोस्त को लूट लिया

रतलाम/ D I T NEWS :- झाबुआ के राणापुर निवासी मनन पिता सीताराम राठौर के साथ लूट की वारदात करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार चारों आरोपी सुबह कालिका माता मंदिर क्षेत्र में थे और सूचना मिलते ही इन्हें पकड़ लिया। आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया है।

स्टेशन रोड पुलिस के अनुसार झाबुआ के राणापुर निवासी मनन जावरा में लायसेंसधारी ठेकेदार निलेश राठौर के कार्यालय में पर्ची चैक करने का कार्य करता है। 8 जनवरी को छुट्टी मनाकर अपने घर से वापस काम पर जाने के लिए बस से त्रिपोलिया गेट बस स्टैंड पर आया था। इसी दौरान उसके दोस्त अचल जैन ने उसे फोन कर मिलने के लिए बुलाया। अचल जैन उसे स्कूटी से चांदनी चौक में लेने आया। यहां से वह स्कूटी पर बैठाकर शास्त्री नगर गुरु तेग बहादुर स्कुल के पीछे होता हुआ शैरानीपुरा कब्रिस्तान लेकर गया। वहां अचल के दोस्त सोहेल पिता सईद खां, अरहम पिता अखलाक खान व शाकिर पिता शहीद आए। चारों ने मिलकर उससे मारपीट की व छीना झपटी कर जैकेट में रखे 53 हजार रुपए, गले में पहनी चाँदी की चैन तथा बोर्ट कम्पनी के बर्ड्स छीन लिए थे। पीड़ित मनन के चिल्लाने पर ये सभी भाग खड़े हुए। बाद में उसने स्टेशन रोड थाने पर चारों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कराया। जांच अधिकारी एएसआई दिनेश कणिक ने बताया मुखबीर से सूचना मिलने पर शुक्रवार को ही लूट के चारों आरोपियों को कालिका माता मंदिर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

सभी 18 से 25 के बीच

गिरफ्तार सभी आरोपियों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच की ही है। आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान लूटी गई राशि बरामद करने के बाद ही पूर्व की वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।

पांचवां आरोपी फरार

लूट की वारदात में पांचवें आरोपी अमन पिता मेहबूब खान की पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार सोहेल और अहरम जयभारत नगर के, शाकिर शैरानीपुरा का और अचल शास्त्रीनगर का रहने वाला है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका -

निरीक्षक स्वराज डाबी थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड के नेतृत्व मे उनि जितेन्द्र कनेश, सउनि दिनेश कणिक, कार्य.प्रआर.397 मुकेश सिंह चौहान, आर. 812 लोकेन्द्र सोनी, आर.583 नारायण धाकड की सराहनीय भूमिका रही ।