थाना माणक चौक पुलिस द्वारा मांडली चौराहे पर चाकूबाजी कर जानलेवा हमला करने वाले 02 आरोपियों को 24 घंटे में किया गिरफ्तार
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-crimenews-Ratlamnews-Thanamadakchaok
 
                                रतलाम/ D I T NEWS :- फरियादी करामत खां पिता फकीर मोहम्मद मुसलमान उम्र 50 साल निवासी मोमिनपुरा 10 जनवरी को अपनी दुकान पर सिल्लक लेने गया था तभी अचानक से दुकान के सामने रहने वाले मोईन घोसी पिता उस्मान द्वारा पुराने केस में राजीनामा करने के लिए धमकाते मोईन ने फरियादी करामात खां को चाकू मार दिया। इसी समय मोईन का भाई वसीम घोसी भी आ गया। उसने भी चाकू से हमला कर बाये पैर पर घुटने के नीचे बाये हाथ की कलाई में चाकू से मारा जिससे चोट आई, मोईन के पिता उस्मान भी आ गया उसने बोला कि इसे जान से खत्म कर दो, इतने में आसपास के लोगों द्वारा बीच बचाव कर छुड़ाया, उपरोक्त मजमून से मामला धारा 109,118,3(5) BNS का पाया जाने से थाना माणकचौक पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस ने की कार्यवाही
एसपी के निर्देशन मे एएसपी राकेश खाखा व सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरीया के मार्गदर्शन मे थाना माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गाडरिया के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों में मोईन उर्फ मोहम्मद अली घोसी पिता मो. उस्मान चौहान(घोसी) उम्र 24 निवासी भाटो का वास मोमिनपुरा रतलाम, वसीम पिता उस्मान चौहान (घोसी) उम्र 25 निवासी भाटो का वास मोमिनपुरा रतलाम को 11 जनवरी को गिरफ्तार किया गया और फरार आरोपी उस्मान पिता निजामद्दीन घोसी नि. भाटो का वास मोमिनपुरा थाना माणकचौक रतलाम की तलाश जारी है। मामले मे विवेचना जारी है।
इनकी रही सरहानीय भूमिका
निरी.सुरेन्द्रसिंह गाडरिया थाना प्रभारी माणकचौक, उनि. दीपक डामोर, कार्य.उनि ए.पी.सींह, उनि प्रविण वास्कले, सउनि शिवनाथ सिंह राठौर, सउनि.छोटेलाल यादव, प्रआर.373 नारायंण सिंह, प्रआर.416 दिलीप सिंह रावत, प्रआर.665 सुधीर सिंह, प्रआर.306 विजयपाल सिंह, प्रआर.247 अमित त्यागी , आर.68 चन्दरमार्को, आर.156 हरिओम अकोदिया, आर. 875 रणवीर सिंह, मआर. 503 हेमलता पुरोहित माणकचौक रतलाम एवं सायबर सेल प्रभारी उनि राजा तिवारी, आर. विपुल भावसार,आर. मयंक व्यास,आर. तुषार सिसोदिया,राहुल पाटीदार सायबर सेल रतलाम।
 
                         Rais Khan : Chief Editor
                                    Rais Khan : Chief Editor                                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                     
            
            