राष्ट्रीय क्रमिमुक्ति दिवस एवं एनीमिया मुक्त भारत अभियान अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन हुआ
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews

रतलाम/ D I T NEWS :- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजना अंतर्गत आगामी आयोजन होने वाले क्रमिमुक्ति दिवस 23/09/2025 एवं मॉप अप दिवस 26/09/2025 अंतर्गत प्रशिक्षण का आयोजन मनीष भवर CEO बाजना,सुरेंद्र देवदा जनपद उपाध्यक्ष कमलेश कटारा BEO बाजना कि उपस्थिति मै डॉक्टर जितेंद्र जायसवाल खंड चिकित्सा अधिकारी बाजना व डॉक्टर हिमांशु राव व मोईनुद्दीन अंसारी BPM बाजना द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण मै बताया गया कि राष्ट्रीय क्रमि मुक्ति दिवस 23/09/2025 को आयोजित किया जावेगा शेष हितग्राही को 26/09/2025 को मोपअप दिवस पर खिलाई जावेगी l इस अभियान मै 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चे व 20 वर्ष से 49 वर्ष कि प्रजनन आयु वर्ग कि महिलाये हितग्राही रहेंगे l
प्रशिक्षण मै बताया गया कि 1 वर्ष से 2 वर्ष के बच्चो को आधी गोली 200 मिलीग्राम व 2 वर्ष से 49 वर्ष के आयु वर्ग के हितग्राही को 400 मिली ग्राम पूरी गोली दी जावेगी, 1 वर्ष से 3 वर्ष के बच्चों को गोली पीसकर दी जावेगी शेष हितग्राही 3 वर्ष से 49 आयु वर्ग के हितग्राही को चबा कर क्रमिनाशक गोली *एल्बेन्डाज़ोल**आंगनवाड़ी केन्द्रो व स्कूलो मै दी जावेगी l पेट मै क्रमि होने से बचने के लिए उपाय कि जानकारी प्रशिक्षण मै दी गई l उन्ही हितग्राही के पेट मै दर्द हो सकता हैं जिसके पेट मै कीड़े होगे i कोई भी. समस्या होने पर अपने नजदीकी ANM व CHO से संपर्क या खंड चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करने हेतु कहा गया l एनेमिया मुक्त भारत अंतर्गत दी जाने वाली आंगनवाड़ी केन्द्रो दवाई व स्कूल मै दी जाने वाली आयरन नीली गोली व 19 वर्ष से 49 वर्ग कि प्रजनन युक्त महिलाओ को दी जाने वाली आयरन रेड गोली कि जानकारी दी गई व पर्याप्त मात्रा मै गोली उपलब्धता व हितग्राहीयों को सेवन कराने हेतु व इसके फायदे बताये गए l प्रशिक्षण मै श्री वीनस डेविड समस्त शिक्षक,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता उपस्थित हुए l