चांदनी चौक रिहायशी इलाके में बंदूक की दुकान में हुआ विस्फोट, चार लोग झुलसे
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews
रतलाम/ D I T NEWS :- शहर के व्यस्ततम बाजार चांदनी चौक क्षेत्र में सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक गन रिपेयरिंग की दुकान में जोरदार धमाका हुआ। धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़े वाहन हिल गए और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में दुकान मालिक समेत चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है।

वेल्डिंग की चिंगारी बनी हादसे की वजह
मिली जानकारी के अनुसार, चांदनी चौक स्थित यूसुफ भाई की बंदूक की दुकान पर दोपहर करीब 4 बजे काम चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों के मुताबिक, दुकान के अंदर वेल्डिंग का कार्य किया जा रहा था। माना जा रहा है कि वेल्डिंग से निकली चिंगारी वहां रखे बारूद के संपर्क में आ गई, जिससे भीषण विस्फोट हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा पेटलावद जैसी बड़ी त्रासदी का रूप ले सकता था, लेकिन समय रहते स्थिति पर काबू पा लिया गया।

हादसे में घायल और उनकी स्थिति
धमाके की चपेट में आने से ये लोग झुलस गए हैं:
यूसुफ अली (दुकान मालिक): गंभीर रूप से झुलसे, इंदौर रेफर।
शेख रफीकुद्दीन: गंभीर हालत, इंदौर रेफर।
नाजिम: घायल, इंदौर रेफर।
संदीप पाटीदार: चेहरा झुलसा, आरोग्यं अस्पताल में उपचार जारी।
घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तीन घायलों को बेहतर उपचार के लिए इंदौर के चोइथराम अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस और प्रशासन मौके पर मुस्तैद
धमाके की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और डायल 112 मौके पर पहुंचीं। एडिशनल एसपी राकेश खाखा और सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने घटनास्थल का मुआयना किया और मेडिकल कॉलेज जाकर घायलों के बयान लिए। पुलिस व एफएसएल टीम अब इस बात की बारीकी से जांच कर रही है कि दुकान में सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं और बारूद का भंडारण कितनी मात्रा में था।