रतलाम और उज्जैन में होगी शौर्य दिवस 6 दिसंबर को महाआरती-
रतलाम और उज्जैन में होगी शौर्य दिवस 6 दिसंबर को महाआरती- अन्य जिलों में भी बड़ी धूमधाम से होगा कार्यक्रम : गोरक्षा न्यास की महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष यादव के नेतृत्व में होगा रतलाम में आयोजन
रतलाम/ D I T NEWS:- उज्जैन 1992 /6 /दिसंबर अयोध्या राम मंदिर के पास बनी विवादित ढांचे को गिरकर कर सेवकों ने जो विजय हासिल करी थी उसे विजय के दम पर आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण होने जा रहा है मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गौ रक्षा न्यास कट्टर हिंदू संगठन के द्वारा 6 दिसंबर के दिन मध्य प्रदेश के कई जिलों में महा आरती कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है
इस कड़ी में सर्वप्रथम उज्जैन में गौ रक्षा न्यास के द्वारा मस्त बालवीर हनुमान मंदिर शाम 5:30 बजे महा आरती संपन्न होगी,गोरक्षा न्यास महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष भारती यादव की अगवाई में नाग देवता मंदिर शाम को 06 बजे रतलाम में होगी
मनीष सिंह चौहान ने बताया कि इंदौर गौ रक्षा न्यास द्वारा महा आरती संयोजक मनोज कल्याणी, इंदौर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ठाकुर, इंदौर महानगर अध्यक्ष योगेश मराठा की मौजूदगी में होगी,हरदा जिला अध्यक्ष जीतू ठाकुर की अगवाई में जिले के प्राचीन मंदिर पर कार्यक्रम संपन्न होगी,देवास जिला अध्यक्ष मोहित जाट की अगवाई में प्राचीन मंदिर पर कार्यक्रम संपन्न होगा,नीमच जिला अध्यक्ष नवीन यादव प्राचीन मंदिर पर संपन्न होगी,अगर नगर जिला अध्यक्ष दुर्गेश मालवीय में अगर के प्राचीन मंदिर पर,धार जिला अध्यक्ष बलराम की अगवाई में धार के प्राचीन मंदिर पर महा आरती कार्यक्रम संपन्न होगा
उज्जैन में होने वाले आरती में उज्जैन जिले के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से निवेद्न है की बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पधारकर कार्यक्रम सफल बनाएं