"खलीफा रशीद उर्फ गुड्डू के बहुचर्चित हत्याकांड" के मुख्य आरोपी शोएब उर्फ छोटा उकडी व साथी को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-Khalifa-crimenews-court-nyayalay-rasidurfGudduhatyakand

रतलाम/ D I T NEWS :- न्यायालय ने पांच वर्ष पहले पीएंडटी कालोनी क्षेत्र में हुए खलीफा रशीद उर्फ गुड्डू के बहुचर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपी 26 वर्षीय शोएब उर्फ छोटा उकडी पिता अब्दुल हक उर्फ भय्यू शाह निवासी सुभाष नगर हाट रोड व उसके साथी 31 वर्षीय रवि पिता भगवती लाल टटावत निवासी पीएनटी कॉलोनी को भादंवि की धारा 302 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई। दोनों आरोपियों पर पांच-पांच सौ रुपए का जुर्माना भी किया गया। फैसला अष्टम अपर सत्र न्यायाधीश निर्मल मंडोरिया ने सुनाया।
विशेष लोक अभियोजक गोल्डन राय ने बताया कि 23 फरवरी 2020 को 48 वर्षीय अब्दुल रशीद उर्फ गुड्डू शाम करीब सवा सात बजे पीएनटी कॉलोनी में मुस्लिम रीति के अनुसार एक बच्चे की खतना करने गया था। अब्दुल रशीद पीएनटी कॉलोनी टावर वाली गली में जैसे ही पहुंचा था तो, सुभाष नगर निवासी आरोपी शोएब उर्फ छोटा उकडी व उसका साथी रवि स्कूटी पर वहां पहुंचे थे तथा शोएब ने रंजिश के चलते अब्दुल रशीद उर्फ गुड्डू को पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। पहला वार सीने पर तथा दूसरा वार पेट में दाहिनी तरफ किया गया था। इससे अब्दुल रशीद उर्फ गुड्डू गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर गया था। हमला करके आरोपी भाग निकले थे। लोगों ने घायल अब्दुल रसीद को जिला अस्पताल पहुंचाया था लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करक शोएब उर्फ छोटा उकड़ी व रवि को गिरफ्तार कर लिया था। शोएब पुराने झगडे तथा उसके खिलाफ की गई रिपोर्ट से नाराज था तथा अब्दुल रशीद को जान से मारने के लिए लगातार उसका पीछा का रहा था। मौका मिलते ही उसने साथी के साथ मिलकर अब्दुल रसीद की हत्या कर दी थी। पुलिस ने विवेचना के बाद शोएभ व उसके साथी रवि के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया था, जहां सुनवाई के बाद दोनों को सजा सुनाई गई। पुलिस प्रशासन ने उक्त प्रकरण को चिन्हित, जघन्य एवं सनसनीखेज श्रेणी में शामिल किया था।
बच्चों के झगड़े के बाद हुई थी रंजिश
शोएब व मृतक अब्दुल रसीद के घर पास-पास में ही थे। घटना के एक वर्ष पहले बच्चों के विवाद को लेकर दोनो परिवारों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच विवाद होते गए तथा रंजिश बढ़ती गई। घटना के नौ दिन पहले 14 फरवरी 2020 को भी छोटा उकड़ी व अब्दुल रसीद के भाई शरीफ के बीच विवाद हुआ था तथा छोटा उकड़ी ने शरीफ के साथ मारपीट की थी। इस मामले में भी छोटा उकड़ी के खिलाफ दीनदयाल थाने में मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया था।
Advertisement...