संत शिरोमणि श्री हिरदाराम  साहिब जी का 120 वा प्रकाश पर्व 21 सितंबर रविवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया 

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews

संत शिरोमणि श्री हिरदाराम  साहिब जी का 120 वा प्रकाश पर्व 21 सितंबर रविवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया 

Ratlam / D I T NEWS :- संत शिरोमणि श्री हिरदाराम  साहिब जी का 120 वा प्रकाश पर्व 21 सितंबर रविवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया 
   
 प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रतलाम सिंधी समाज की अग्रणी संस्था व सेवा भावी संस्था श्री सिंधी सनातन धर्म मंदिर ( सिंधी गुरुद्वारा ) के तत्वावधान में संत शिरोमणि स्वामी श्री हिरदाराम साहिब जी का 120 वा प्रकाश पर्व 21 सितंबर  को  धार्मिक भावनाओं  के साथ मनाया गया  
 6 जुलाई 2025 से ही श्री गुरुग्रन्थ साहिब जी के साप्ताहिक  पाठो की सेवा आरम्भ की गई थी  जिसका समापन 21 सितंबर को भोग एवं धार्मिक आस्था व श्रद्धा के साथ किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम सुबह 8 बजे से
सुखमनी साहिब का पाठ किया गया ।
   
तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बड़ाया गया
 रतलाम की प्रसिद्ध.... रामधुनी बहराणा मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति के साथ सभी समाजजनो ने श्रद्धा से झूमे व भजन गाकर उत्साहपूर्वक  स्वामी श्री हिरदाराम साहिब जी का हर्षोल्लास के साथ अवतार दिवस मनाया

 कार्यक्रम में 84 दिवस में पाठ रखाने वाले परिवारों  एवं समस्त पाठी महिलाओं को आशिर्वाद रूपी गिफ्ट देकर सम्मान किया गया ।
  कार्यक्रम का सफल संचालन श्री मनु शिवानी जी एवं सुंदर केवलरामानी जी द्वारा किया गया 

कार्यक्रम को सफल होने पर सभी समाजजनो का आभार व्यक्त  ....सिंधी सनातन धर्म मंदिर के अध्यक्ष श्री भजनलाल परमानी जी ,उपाध्यक्ष श्री मनु शिवानी ,कोषाध्यक्ष श्री लालचंद भम्भाणी ,सचिव किशनचंद त्रिलोकचन्दानी , सुखराम नौतनी, रमेश हेमनानी, मीना केवलरामानी , पूनम मोदी,मंजू परमानी,कुमकुम मोतियानी,एवं समस्त सेवाधारियो ने किया

कार्यक्रम के पश्चात सभी समाजजनो ने उत्साह के साथ गुरु का सामूहिक लंगर चखा