सामाजिक संस्था प्रिफर्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया सफल आयोजन

सामाजिक संस्था प्रिफर्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया सफल आयोजन

सामाजिक संस्था द्वारा मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया सफल आयोजन

रतलाम/ D I T NEWS :- आमजन के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर सामाजिक संस्था प्रिफर्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन, पार्षद वसीम अली शैरानी के सयुक्त तत्वाधान मे मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन रतलाम शैरानी जमात खाना में किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आमजन ने शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर निशुल्क बीपी, शुगर, हिमोलोबिन, थायरॉयड, यूरिक एसिड, कैल्शियम की जांच करवाकर अपने लिए निशुल्क दवाईयां लेकर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ लिया शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित डॉक्टर प्रवीण सिंह बघेल मेडिकल कॉलेज, डॉ. रिंकू रंधा बघेल, डॉ. किरण मीणा, डॉ. रईस खान, डॉ. आफरीन खान, डॉ. समीउल्लाह शैख, साथ ही सीएमएचओ कार्यालय से श्रीमती हीना मकरानी प्रोग्राम मैनेजर द्वारा जिला चिकित्सालय रतलाम से खुशबू बैंडवाल नर्सिंग स्टाफ, एएनएम मुस्कान खान, एएनएम सायरा बी खान,अन्नू कटारिया आशा कार्यकर्ता,आशा कार्यकर्ता भारती गहलोत, हरीश केवाली, एचसीजी मैनेजर सोहेल मंसूरी, प्राची चौहान HCG बड़ोदरा, शाहीन कुरैशी, द्वारा शिविर में आए लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया और संस्था द्वारा संचालित पैथोलॉजी लैब सिटी लाइफ केयर एवं मेदांता लैब इंदौर द्वारा निशुल्क जांच की गई आयोजन में मुख्य रूप से पार्षद वसीम अली शैरानी, एडवोकेट मकसूद खान, प्रिफर्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन संस्था अध्यक्ष इमरान कुरैशी, उपाध्यक्ष विनय शर्मा, उपाध्यक्ष एडवोकेट रिजवान खान, प्रदेश अध्यक्ष पत्रकार रईस खान, पत्रकार रफीक खान,एडवोकेट इमरान मंसूरी, एडवोकेट मोहसिन खान, इसराइल खान समाजसेवी, वसीम खान माया, वसीम खान सिटी लाइफ केयर, आमिर शाह, माहीन खान, अमन, जुबेर खान, अनवर कुरैशी,हासिम खान, जुबेर अंसारी के साथ मेडिकल स्टूडेंट आशीष परिहार, सुधांशु परमार, आशुतोष मेहककर, निखिल गिरासे , अन्नया, गरिमा राठौर, लक्की , उपस्थित थे।

आयोजन में उपस्थित सभी डॉक्टर का पार्षद वसीम अली शैरानी के द्वारा उपस्थित सभी स्टाफ का शॉल और संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र और बुके देकर हासिम खान पार्षद प्रतिनिधि द्वारा आभार मानकर सभी का सम्मान किया गया।