हज़रत दादा मदनी पंचपीर रेहमतउल्लाह अलैह के उर्स के मुबारक मौके पर दरगाह कमेटी ने भंडारे का आयोजन किया

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews

हज़रत दादा मदनी पंचपीर रेहमतउल्लाह अलैह के उर्स के मुबारक मौके पर दरगाह कमेटी ने भंडारे का आयोजन किया

रतलाम/D I T NEWS :- उकला रोड स्थित हज़रत दादा मदनी पंचपीर रेहमतउल्लाह अलैह के उर्स के मुबारक मौके पर दरगाह कमेटी ने भंडारे का आयोजन किया, पंचपीर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष मेहमूद खान एवं खादिम सलाम मंसूरी, हमीद मंसूरी जिला संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच रतलाम के द्वारा मुख्य अतिथियों का साफ़ा बांधकर पुष्प माला पहनकर किया

शाहनवाज़ खान छ्न्नू भाई अध्यक्ष कब्बड्डी एसोसिएशन मध्यप्रदेश वरिष्ठ नेता भाजपा, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश सह संयोजक रतलाम सैय्यद अमजद अली, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इफ्तेखार पठान, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच उज्जैन संभाग संयोजक शाहिद कुरैशी, जिला संयोजक हमीद मंसूरी, जिला सह संयोजक हमीद खान,मोईन रेहमानी एहसान रहमानी सलीम रेहमानी जेबा रेहमानी का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम संचालन मेहमूद खान ने किया और आभार सलाम मंसूरी ने माना पंचपीर दरगाह कमेटी उकाला रोड रतलाम