एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रतलाम पुलिस लाईन में हुआ वृक्षारोपण
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-ekpedmakenaam-RatlamSP
रतलाम/ D I T NEWS :- पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में पुलिस लाइन रतलाम में "एक पौधा मां के नाम" अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा, फॉरेंसिक अधिकारी श्री अतुल मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिनव बारंगे, एसडीओपी रतलाम श्री अभिलाष भलावी, डीएसपी यातायात श्री अनिल राय, रक्षित निरीक्षक श्री मोहन भर्रावत आदि की उपस्थिति में 200 की संख्या में पौधो का रोपण किया गया।
पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में आगामी दिनों में जिले के सभी थानों पर मिलाकर कुल 1000 पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है।