मानव सेवा परमोधर्म को चरित्रार्थ करते समस्त पांचाल समाज, एवम सुपुत्र राहुल पांचाल पिता के मरणोपरांत नेत्रदान एवम पगड़ी के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews

मानव सेवा परमोधर्म को चरित्रार्थ करते समस्त पांचाल समाज, एवम सुपुत्र राहुल पांचाल पिता के मरणोपरांत नेत्रदान एवम पगड़ी के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

मानव सेवा परमोधर्म को चरित्रार्थ करते समस्त पांचाल समाज, एवम सुपुत्र राहुल पांचाल पिता के मरणोपरांत नेत्रदान एवम पगड़ी के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

रतलाम/ D I T NEWS :- किसी की अंधेरी दुनिया को अपनी आंखो के प्रकाश से महकाएं इसी तरह की परोपकारी भावना से रतलाम में नेत्रदान का कार्य लगातार गति प्राप्त कर रहा है इसी कड़ी में रतलाम निवासी राहुल पंचाल ने अपने स्वर्गीय पिता श्री भारत पंचाल जी के आकस्मिक निधन होने पर मरणोपरांत नेत्रदान कर मानवता को मिसाल पेश की एवं पगड़ी के अवसर पर हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें समस्त पांचाल समाज मातृशक्ति एवं अन्य लोगों द्वारा कुल 36 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।।

इनका रहा विशेष सहयोग
 
हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप संस्थापक अनिल रावल समाजसेविका वेणु हरिवंश शर्मा अक्षांश मिश्रा राकेश पाटीदार, अनिल पाटीदार, हेमंत पाटीदार, मनोज नायक, भगवान धलवानी।