मेदांता लैब्स द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का विभिन्न स्थानों पर आयोजन

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-freecamp-medantalab-Indorenews

मेदांता लैब्स द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का विभिन्न स्थानों पर आयोजन

इन्दौर/ D I T NEWS :- मेदांता द्वारा इंदौर एवम देवास में मेगा हेल्थ कैम्पो का आयोजन किया गया, इसमें २०० से अधिक लोग आए और १५० से अधिक लोगो ने निशुल्क स्वास्थ्य सेवा और जांचों का लाभ लिया।

लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से इन दिनों हार्ट, लिवर, आर्थराइटिस, थायरॉयड एवम किडनी से संबंधित बीमारियों का खतरा बड़ रहा है। लोगो के बीच इन बीमारियों को लेकर जागरूकता लाने एवम् वक्त रहते इससे बचाव किया जा सके इसके लिए मेदांता लैब्स द्वारा लगातार स्वास्थ संबंधित शिविर का आयोजन प्रत्येक रविवार को हमारे सेंटर्स पर किया जाता है , उस क्रम में 9 जून को मेदांता के द्वारा हेल्थ कैंप का आयोजन गोल गार्डन- पलसीकर कॉलोनी, यशराज रेसिडेंसी -मनोरमागंज, तिलक नगर उद्यान, इंदौर एवम स्टेशन रोड ,देवास में किया गया जिसमे कुछ जांच फ्री (शुगर , थायरॉयड, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम) में करी गई।
मेदांता ग्रुप, लोगों को उनके स्वास्थ्य लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक संसाधन और सहायता प्रदान करने के लिए समर्पित है।