रतलाम में 3 दिवसीय दिव्य इंटिग्रेटेड योग शिविर शुभारंभ

रतलाम में 3 दिवसीय दिव्य इंटिग्रेटेड योग शिविर शुभारंभ

   

पूज्य स्वामी जी की शिष्या सन्यासी विदुषी साध्वी देवादीती जी का दिव्य आगमन जिला कार्यकारिणी बैठक
  
डिजिटल इंडिया टीवी :- पतंजलि योगपीठ हरिद्वार मुख्यालय से पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज का आशीर्वाद लिए पूज्या साध्वी देवादिती जी के सानिध्य में धर्म नगरी रतलाम पावन धरा पर महिला पतंजलि योग समिति जिला रतलाम पांचों संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में 3 दिवसीय योग शिविर का दिव्य आयोजन दिनांक 14 से 16 फरवरी 2023 तक प्रातः 5:30 बजे से 7:30 बजे तक हनुमान ताल औषधीय उद्यान 80 फिट रोड रतलाम सर्व रोगनाशक इंटिग्रेटेड योग शिविर मे स्वास्थ संबंधी योग आसन प्राणायाम उपचार बताएं जा रहें हैं. 

योग शिविर शुभारंभ पर अतिथि स्वरूप सेवा भारती संघ प्रचारक पार्थ सारथी जी भागवताचार्य पं चेतन शर्मा ज्योतिषाचार्य पं संजय शिवशंकर दवे संगठन पदाधिकारी गण द्वारा दिप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया वहीं जिला कार्यकारिणी बैठक सायं 4 बजे की गई जिसमें साध्वी देवादिती जी ने संगठन के विस्तार स्वरूप देने सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर लगाकर युवा पीढ़ी को योग क्रांति के लिए अग्रसर करने भारतीय शिक्षा बोर्ड आचार्य कुलम स्वदेशी प्रकल्पों अन्य संगठनात्मक पहलुओं पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया बैठक में पतंजलि युवा भारत म.प्र.पश्चिम राज्य प्रभारी प्रेमाराम पुनिया संरक्षक आर एस केसरी पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी उत्तम शर्मा हरिश यादव सतीश तिवारी विनय मोघे राज्य संवाद प्रभारी पिस्ता यादव महामंत्री जयश्री राठोड़ मीना भावसार कृष्णा अग्रवाल राजश्री राठोड़ अनिल बरमेचा राष्ट्र पुत्र सुंदरलाल भंवर युवा योद्धा उपस्थित रहे 
विशेष तौर पर योगधाम मासिक पत्रिका संपादक मिश्रीलाल सोलंकी ने पूज्य दीदी को व उपस्थित जनों को मासिक पत्रिका भेंट की जयकिशन शर्मा ने उपस्थित जनों को औषधीय गुणों से भरपूर काढ़ा पिलाया आभार प्रदर्शन पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी रतलाम विशाल कुमार वर्मा ने किया 

योगमय यज्ञमय भक्तिमय संपूर्ण नगरवासी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वास्थ्य लाभ लें पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान ट्रस्ट महिला पतंजलि योग समिति युवा भारत किसान सेवा समिति रतलाम म.प्र.पश्चिम पांचों संगठनों द्वारा आयोजित शिविर में आवश्यक रूप से योग साधक सुबह नित्य क्रिया खाली पेट स्नान कर आएं, अपने साथ योगा मेट दरी साथ लाएं, चयनित समय पर आएं व अपना स्थान लें