लाडली बहना योजना के आवेदन पत्र कौन सी तारिख से ऑनलाइन भरना प्रारंभ होंगे
रतलाम/D I T NEWS :- मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन 25 मार्च से ऑनलाइन भरना प्रारंभ होंगे
इसके लिए नगरीय क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड में तथा ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक ग्राम में शिविरों का आयोजन किया गया है। नगरीय क्षेत्रों में मोहल्लावार तथा ग्रामीण क्षेत्रों में वार्ड वार ऐसी महिलाएं, जिनका समग्र में ईकेवाईसी हो चुका है , वही शिविर स्थल पर उपस्थित होकर लाडली बहना का आवेदन भर कर अपनी जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज कराएंगे। महिला को स्वयं केंद्र पर जाना है क्योंकि वहां उनका फोटो लिया जाएगा, साथ ही वह अपना मोबाइल साथ ले जाए जो समग्र में दर्ज है, क्योंकि उसी पर ओटीपी आएगा और उसके बाद उसका फॉर्म दर्ज हो जाएगा। दर्ज होने के बाद पोर्टल पर उनका आवेदन क्रमांक प्रदर्शित होगा।इस आवेदन क्रमांक की एंट्री आवेदन के साथ संलग्न पावती में दर्ज करते हुए हस्ताक्षर पश्चात आवेदन पत्र से पृथक कर महिला को प्रदान कर दिया जाएगा तथा आवेदन कार्यालय में सुरक्षित रखा जाएगा ।
लाडली बहना योजना अंतर्गत फॉर्म ऑनलाइन दर्ज करने का यह कार्यक्रम 30 अप्रैल तक संचालित होगा। इसमें कोई भी पात्र महिला दर्ज होने से वंचित नहीं होगी। अतः अनावश्यक भीड़ करने की आवश्यकता नहीं है , जिन महिलाओं की समग्र में ई के वाई सी पूर्ण हो चुकी है, वही सर्वप्रथम शिविर में पहुंचकर अपना आवेदन दर्ज कराएं और जिन महिलाओं की समग्र में ईकेवाईसी नहीं पूर्ण हुई है वह अपनी समग्र में ईकेवाईसी का कार्य संपादित करें.