राजेश भरावा के नेतृत्व में निकली रंगपंचमी पर रंगा रंग गैर

राजेश भरावा के नेतृत्व में निकली रंगपंचमी पर रंगा रंग गैर

रतलाम / D I T NEWS:-  भोले भक्त मंडल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेश भरावा जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में निकाली गई रंगपंचमी के रंगारंग गैर में जावरा और आसपास गावो के सभी  धर्म प्रेमी भक्तो डीजे और ढोल के धुन पर आनद लिया  और नृत्य कलाकारों के द्वारा भी भजनों पर कई प्रकार की प्रस्तुतियां दी गई । यह गैर जावरा पुल बाजार स्थित जागनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर बजाज खाना, कोटी बाजार, नीम चोक, आजाद चौक, घंटा घर, पीपली बाजार, शुक्रवारिया बाजार, सोमवारिया बाजार, सुतारीपुरा में घूमकर पहाड़िया रोड पर समापन किया। जिसमे मुख्य जिला पंचायत सदस्य राजेश भरावा, पार्षद पप्पू चोराडिया,कन्हैया लाल हाड़ा, अनीश कल्याणे, जगदीश यादव, अभिषेक अग्रवाल, रंजीत राव, शंकर लाल राठौर, अखिलेश चपड़ोद जीतू मालवीय  आदि भक्तगण अधिक संख्या में उपस्थित रहे।।