लाइब्रेरियन को भी शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल किया जाएं

लाइब्रेरियन को भी शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल किया जाएं

लाइब्रेरी प्रोफेशनल एसोसिएशन,मध्यप्रदेश के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राजपूत ने स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर विद्यालय के लिए कराई जा रही शिक्षक पात्रता परीक्षा में लाइब्रेरियन को शामिल करने के लिए आग्रह किया है। एसोसिएशन ने प्रमुख रूप से दो मांग की है जिसमे विद्यालयों में खेल,संगीत-गायन वादन,नृत्य सभी विषयों की पात्रता परीक्षा कराई जा रही है, सिर्फ लाइब्रेरियन को इसमें शामिल नही किया गया है। माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक के अंतर्गत लाइब्रेरियन को भी पात्रता परीक्षा में शामिल करने के लिए मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल को विभाग द्वारा आदेश दिया जाए एवं मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह-4 के अंतर्गत सहायक ग्रेड 3 भर्ती विज्ञापन के माध्यम से ग्रंथपाल निम्न वेतनमान के जिन पदों पर भर्ती की जा रही है उसमें पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान का पाठ्यक्रम के आधार पर ही परीक्षा ली जाएं।     

 मध्यप्रदेश में विद्यालयों के लिए सिर्फ लाइब्रेरियन की पात्रता परीक्षा नही कराई जा रही है जबकि खेल शिक्षक, संगीत शिक्षक सभी की परीक्षा ली जा रही है यह भेदभाव क्यो किया जा रहा है। लाइब्रेरियन को भी शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल किया जाएं।         
पंकज सोनी
महासचिव
लाइब्रेरी प्रोफेशनल एसोसिएशन,मध्यप्रदेश