ईद-उल-फितर पर्व पर लक्कड़पीठा स्थित पुरानी ईदगाह व सूरजमल जैन नगर स्थित नई ईदगाह पर की जाने वाली तैयारियों के संबंध में

ईद-उल-फितर पर्व पर लक्कड़पीठा स्थित पुरानी ईदगाह व सूरजमल जैन नगर स्थित नई ईदगाह पर की जाने वाली तैयारियों के संबंध में
रतलाम/  D I T NEWS :- ईद-उल-फितर पर्व पर लक्कड़पीठा स्थित पुरानी ईदगाह व सूरजमल जैन नगर स्थित नई ईदगाह पर की जाने वाली तैयारियों के संबंध में पार्षद वहीद शैरानी के नेतृत्व में निगम आयुक्त एपीएस गहरवार स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा नासिर कुरेशी फकरूद्धीन मंसूरी मोहम्मद सलीम बागवान कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास जी.के. जायसवाल मोहम्मद हनीफ शेख स्वास्थ्य अधिकारी  ए.पी. सिंह उपयंत्री ब्रजेश कुशवाह झोन प्रभारी विनय चौहान अशीष चौहान विराट मेहरा के अलावा अफजल हुसैन जाकिर हुसैन इक्का बैलूत नौशाद कुरेशी रउफ अंसारी आदि ने दोनो ईदगाहों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये 
 
ईद-उल-फितर पर्व पर सुरजमल जैन नगर स्थित नई ईदगाह तथा लक्कड़पीठा रोड़ स्थित पुरानी ईदगाह परिसर पर घांस कटाई एवं आवश्यक साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाऐं समय पूर्व करवाये जाने के निर्देष संबंधित को दिये ताकि ईद पर ईदगाह मे आने वाले नमाजियों को स्वच्छ वातारण मिल सकें
लक्कड़पीठा स्थित पुरानी ईदगाह के निरीक्षण के दौरान ईदगाह के पास रखी सामग्री को हटाने के साथ आवश्यक साफ-सफाई पेयजल कीटनाशक दवा छिड़काव तथा निगम द्वारा प्रतिवर्शानुसार की जाने वाली व्यवस्थाओं हेतु संबंधित को निर्देशित किया साथ ही यह भी निर्देशित किया कि नगर की विभिन्न मस्जिदों के आसपास पर्याप्त सफाई के भी निर्देश दिये