महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विभिन्न मंत्रियों एवं मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल को लिखा पत्र

महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विभिन्न मंत्रियों एवं मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल को लिखा पत्र


कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा विभिन्न विभागों के अंतर्गत ग्रंथपाल (लाइब्रेरियन) ,सहायक ग्रंथपाल एवं अन्य पुस्तकालय से संबंधित पदों पर विज्ञापन- समहू-2 उप समहू-4 एवं विज्ञापन  समूह-4 के अंतर्गत सहायक ग्रेड-3 दो भर्ती विज्ञापन प्रकाशित किये गए है। जिसमे पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय का पाठ्यक्रम को शामिल नही किया गया है, जबकि अन्य राज्यों एवं पुस्तकालय से संबंधित परीक्षाओं में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के पाठ्यक्रम को शामिल किया जा रहा है।
लाइब्रेरी प्रोफेशनल एसोसिएशन,मध्यप्रदेश के नेतृत्व में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय के प्रदेशभर के बेरोजगार युवाओं ने कर्मचारी चयन मंडल,भोपाल द्वारा जो भी भर्ती परीक्षा ग्रंथपाल(लाइब्रेरियन), सहायक ग्रंथपाल एवं अन्य पुस्तकालय से संबंधित कराई जा रही है उसमें पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय की परीक्षा ली जाए, इसके लिए ईमेल के माध्यम से पत्र महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विभिन्न मंत्रियों एवं कर्मचारी चयन मंडल को भेजे जा रहें है।
एसोसिएशन एवं पुस्तकालय विज्ञान के बेरोजगार युवाओं ने मांग की है कि जल्द से जल्द नया पाठ्यक्रम पुस्तकालय विज्ञान विषय को जोड़ कर जारी किया जाए।
यदि जिस पद के लिए आप परीक्षा ले रहे है उस विषय का ज्ञान ही अभ्यर्थी को नही होगा तो क्या वह उस पद के लिए उपर्युक्त होगा?
पुस्तकालय से सम्बंधित सभी पदों के लिए विषय से संबंधित परीक्षा ली जाए।
पंकज सोनी
महासचिव
लाइब्रेरी प्रोफेशनल एसोसिएशन,मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग एवं नगरीय आवास एवं विकास विभाग एवं अन्य विभागों में ग्रंथपाल एवं सहायक ग्रंथपाल के पदों पर जो भर्ती की जा रही है उसमें पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय के पाठ्यक्रम को शामिल किया जाए।
अभिषेक सिंह राजपूत
अध्यक्ष
लाइब्रेरी प्रोफेशनल एसोसिएशन,मध्यप्रदेश