कलेक्टर ने ढोढर में छात्रावास की बालिकाओं की पढ़ाई हेतु अतिरिक्त कक्षों की व्यवस्था की...
रतलाम:- श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी बुधवार को जिले के ढोढर पहुंचे वहां सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित जन चौपाल के पश्चात कलेक्टर ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा भी थे।
इस दौरान कलेक्टर ने बालिकाओं से उनकी पढ़ाई, भोजन, छात्र आवासीय सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। छात्रावास की बालिकाओं ने बताया कि उनको कोई परेशानी नहीं है, खाना अच्छी गुणवत्ता का मिलता है अन्य भी कोई परेशानी नहीं है। कलेक्टर ने बालिकाओं को चॉकलेट भी बांटी। छात्रावास में बालिकाओं की पढ़ाई के लिए पर्याप्त स्थान नहीं होने की दिक्कत महसूस करने पर कलेक्टर ने आसपास खाली भवन के बारे में पूछताछ करने पर जानकारी मिली थी कि समीप ही कृषि विभाग का भवन खाली है, इस पर कलेक्टर ने तुरंत कृषि विभाग के उपसंचालक श्री विजय चौरसिया को बुलाया और बालिकाओं के लिए भवन उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए। साथ ही हाथों-हाथ भवन की चाबी भी छात्रावास की शिक्षिका को सौंपी गई।