लाडली बहना योजना जागरूकता कार्यक्रम

लाडली बहना योजना जागरूकता कार्यक्रम

बदनारा(रतलाम)D I T NEWS : म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखण्‍ड रतलाम के द्वारा ग्राम विकास प्रस्‍फुटन समिति बदनारा के द्वारा ग्राम बदनारा में लाडली बहना योजना जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आंगनबाडी केन्‍द्र भीलखेडी  में  किया गया ।

 कार्यक्रम में म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक रत्‍नेश विजयवर्गीय, विकासखण्‍ड समन्‍वयक श्री शैलेन्‍द्र सिंह सोंलकी, श्री महावीर दास बैरागी, सरपंच प्रतिनिधि श्री सुभाष पाटीदार, पंचायत सचिव श्री धनश्‍याम पाटीदार, प्रस्‍फुटन समिति अध्‍यक्ष योगेश मालवीय उपस्थित रहे। 

 परिषद के जिला समन्‍वयक श्री रत्‍नेश विजयवर्गीय ने बताया कि लाडली बहना योजना मध्‍य प्रदेश सरकार की महत्‍वाकांक्षी योजना है इस योजना के तहत गांव और वार्ड में शिविर लगेंगे, इसके लिए आपको पहले से सूचना दी जाएगी। आपको फॉर्म भरने में मदद कि जावेगी। 25 मार्च से आवेदन भरवाना शुरू होंगे। 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जाएंगे। । 23 वर्ष से लेकर 60 साल तक की बहनों के फॉर्म भरे जाएंगे। 10 जून को 1,000 रुपये की पहली किस्त बहनों के खाते में आ जाएगी।  

 विकासखण्‍ड समन्‍वयक श्री शैलेन्‍द्र सिंह सोंलकी के द्वारा योजना के संबध में विस्‍तार पूर्वक जानकारी दी गयी, लाडली बहना योजना महिला सशक्तिकरण के लिये मील का पत्‍थर सबित होगी।

पंचायत के सरंपच प्रतिनिधि श्री सुभाष पाटीदार व सचिव श्री धनश्‍याम पाटीदार के द्वारा भी योजना की महत्‍ता और प्रावधान को विस्‍तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम में नवांकुर संस्‍था तपस्‍या वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन समिति सचिव आशीष मालवीय द्वारा किया गया। इस अवसर पर आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, व बडी संख्‍या में महिलाएं उपस्थित रही ।