ईद मिलादुन्नबी, अनंत चतुर्दशी दोनों एक साथ, शहर में पुलिस व्यवस्था चाक चोबंद
आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुराने पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित की बैठक
कहीं फ्लैग मार्च तो कहीं शांति समिति की बैठक
शहर में पुलिस की व्यवस्था चाक चौबंद
रतलाम/ D I T NEWS :- (रईस खान) पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में आगामी त्यौहारों (अनंत चतुर्दशी, ईद मिलादुन्नबी) को दृष्टिगत रखते हुए पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में दिनांक 25/09/2023 को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित शांति समिति बैठक में प्रशासनिक अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा, नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिनव बारंगे द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। समिति द्वारा सभी त्योहार शांतिपूर्वक मनाने एवं चल समारोह भी शांतिपूर्वक निकाले जाने हेतु कहा गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की दिनांक 28.09.23 को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस नियत रूट जो की - आबकारी चौराहा से शुरू होकर लोहार रोड→ हरदेवलाला पिपली → तोपखाना →चांदनी चौक→कसारा बाजार →भरावा कुई →रंगरेज रोड़ →घास बाजार→खेरादी वास → डालुमोदी बाजार → पैलेस रोड → महलवाड़ा → सूरज पोर →मोचीपुरा चौराहा → नगरनिगम → मेहंदीकुई → छत्रीपुल → थाना स्टेशन रोड → घोड़ा चौराहा → दो बत्ती चौराहा → न्यू रोड → लोकेंद्र टाकीज → शहरसराय → शहीद चौक →आबकारी चौराहा →कसाई मंडी पर समाप्त होगा। रूट के अनुसार ही जुलूस निकाला जाएगा। यह रूट 28.09.23 को गणेश चतुर्दशी को कालिका माता क्षेत्र में विसर्जन कार्यक्रम के कारण परिवर्तित किया गया है। आगामी वर्ष से जुलूस अपने परंपरागत मार्ग से ही निकलेगा। इस वर्ष जुलूस का समय सुबह 08 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।
बैठक में शांति समिति सदस्यों में मोहम्मद नासिर कुरैशी, इमरान खोखर, इब्राहिम शेरानी, इमरान हुसैन, सलीम कुरैशी, सैय्यद उसतजेदी, जमील पटेल, काजी अफरोज अली, सुल्तान एजाज खान, मोहसिन खान, मुबारिक खान, मुबारिक शेरानी, काजी अहमद अली, वहीद अली, मो युनुस ताज, रफीक, शमशुद्दीन, अफजल हुसैन, सलीम मो बागवान, रिजवान खान, जमील पटेल, एहमद नूर कुरैशी, मो शफी, रईस अहमद आदी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रतलाम, हर साल की तरह इस साल भी ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी (रसूलल्लह सलल्लाह हो अलैहै व सल्लम) धूमधाम से निकाला जाएगा। एक पहल करते हुए शहर काज़ी अहमद अली, अंजुमन इस्लामुल मुलेमिन सदर इब्राहिम शेरानी और सीरत कमेटी सदर नासिर कुरेशी की ओर से की जा रही है। आने वाली 28 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी के दिन शहर से निकलने वाले जुलूस को सुन्नत तरीके से बिना किसी गैर शराई के निकलने की राय रखी है।
तबरुक फेक कर नहीं दे, साफ सफाई का रखें ध्यान
जुलूस ऐसा हो जिसमे न पटाखों का इस्तेमाल हो ना बाजा डीजे का इस्तेमाल हो। सभी सफेद रंग कुर्ते पजामे या सफेद लिबास में हो। सभी दर्द शरीफ और नात शरीफ पढ़ते हुए जुलूस में निकले। वहीं शरीयत के मुताबिक महिलाओं का जुलूस में शामिल होने के लिए सख्त मनाही की गई है। देखने में लगातार आ रहा है कि जुलूस में औरतें भी शामिल होती है। बता दें जुलूस सुबह 9 बजे अपने मुकाम से शुरू होगा। यह जानकारी सभी मस्जिदों में जुम्मे के दिन इत्तेला करवा दी गई है। हिदायत देते हुए कहा गया है कि तबरूक तक्सीम करते समय उसे फेक कर नहीं दिया जाए। सभी से गुजारिश की गई है कि साफ सफाई का जरूरी ध्यान रखें।
आगामी त्योहारों के दृष्टिगत आलोट अनुभाग के थाना ताल और आलोट में निकला फ्लैगमार्च
पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा एवं एसडीओपी आलोट सुश्री शाबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत आज दिनांक 25.09.23 को आलोट अनुभाग के थाना ताल एवं थाना आलोट के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया। आगामी त्योहारों ( अनंत चतुर्दशी, ईद मिलादुन्नबी) को शांति पूर्वक संपन्न करवाने हेतु आलोट अनुभाग के संवेदनशील क्षेत्रों में एसडीओपी आलोट तथा थाना प्रभारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर आम लोगो से शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की गई। एसडीओपी आलोट सुश्री शाबेरा अंसारी, थाना प्रभारी आलोट दिनेश कुमार भोजक, थाना प्रभारी ताल कर्णसिंह पाल मय थाना फोर्स के द्वारा अनंत चतुर्दशी, ईद मिलादुन्नबी आदि त्यौहारों को शांतिपूर्वक रूप से निर्विघ्न संपन्न कराने एवं सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से कस्बा आलोट एवं ताल के प्रमुख चौराहों / बाजारों आदि प्रमुख स्थानों पर आमजन से संवाद स्थापित करते हुये पुलिस बल के बड़े काफिले के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए प्रमुख एवं संवेदनशील क्षेत्र का भ्रमण किया गया।