होली की खुशियां मातम में बदली, एक ही गांव के 4 लोगों की तालाब में डूबने से मौत

होली की खुशियां मातम में बदली, एक ही गांव के 4 लोगों की तालाब में डूबने से मौत

रतलाम/ D I T NEWS:- रतलाम जिले के डेलनपुर में होली की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब एक निजी तालाब मैं 4 लोगों की डूबने की सूचना मिली सूचना पर तत्परता से पुलिस बल मौके पर पहुंचा पहुंचने के बाद बड़ी मशक्कत के बाद 4 शवों बाहर निकाला गया जिसमें एक महिला सहित तीन पुरुष तीन पुष्टि हुई वही मौके पर मौजूद रतलाम पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने  जानकारी देते हुए बताया कि जिले के डेलनपुर से एक  घटना हुई है। डेलनपुर में होली के दिन तालाब में चार लोगों की डूबने से मौत हो गई ।   

 डेलनपुर एक निजी स्कूल के पीछे बने एक तालाब में चार लोगों की डूबने की सूचना पुलिस को मिली थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसा कैसे हुआ अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। जानकारी के अनुसार चारों के शव निकाल लिए गए हैं। निकाले गए शव में एक दंपति, एक युवक-युवती शामिल हैं। मृतक आदिवासी परिवार से थे। पिछले कई वर्षों से डेलनपुर में रहते थे मजदूरी का कार्य करते थे।एसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।

 

वही आपको बता दें कि रतलाम के इसरथूनी गांव में होली के त्यौहार के दिन दर्दनाक हादसा हुआ है 1 माह पहले ही शादी के बाद होली मनाने मायके पहुंची नवविवाहिता और उसके दो चचेरे भाई-बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। हादसा खेत पर सिंचाई के लिए बने निजी तालाब में हुआ है। जहां मृतक महिला के परिजन मजदूरी का कार्य करते थे। जहां नहाने के दौरान नवविवाहिता और दो अन्य की डूबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस और गांव के लोगों ने तीनों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।