रतलाम में सनसनी : सेवानिवृत्त शिक्षिका सरला धनेटवाल की गला रेतकर हत्या, जेवर-मोबाइल लूटा, एसपी ने एसआई टी गठित की
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews
रतलाम/ D I T NEWS :- शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र की पीएंडटी कॉलोनी से लगे मालवा नगर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। घर में अकेली रह रही 68 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका सरला धनेटवाल की किसी अज्ञात आरोपी ने घर में घुसकर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। उनका खून से सना शव घर के पिछले हिस्से में स्थित बाथरूम में मिला। उनके पहने हुए सोने के जेवर, मोबाइल फोन और घर से कुछ रुपए भी गायब मिले, जिससे पुलिस इसे लूट के उद्देश्य से की गई हत्या मान रही है। सूचना मिलते ही एसपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया। वहीं पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

पीछे के रास्ते से घुसकर वारदात को दिया अंजाम,, जानकारी के अनुसार सरला धनेटवाल ग्राम धराड़ के सरकारी स्कूल में शिक्षिका थीं और करीब छह वर्ष पहले ही रिटायर्ड हुई थीं। पति दुर्गालाल के निधन के बाद वे मालवा नगर स्थित मकान में अकेले रहती थीं। संभावना है कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात या सोमवार अलसुबह कोई पीछे के रास्ते से घर में घुसा और धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी जेवर, नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो गया। सुबह फोन बंद मिला, रिश्तेदारों ने पहुंचकर देखा शव,, सोमवार सुबह उन्हें एक वैवाहिक कार्यक्रम में उज्जैन जाना था। सुबह किसी रिश्तेदार ने फोन किया तो मोबाइल बंद मिला। इसके बाद करीब सवा आठ बजे भतीजे विनित (निवासी इंदिरा नगर) ने घर पहुंचकर आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। सूचना पर पहुंचे राजेंद्र जायसवाल और पड़ोसियों ने घर में तलाश की तो सरला धनेटवाल बाथरूम में खून से सनी मृत मिलीं। देखते ही देखते घर के बाहर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर एसपी अमित कुमार, एफएसएल अधिकारी डॉ. अतुल मित्तल, थाना प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। लूटी गईं दो-तीन अंगूठियां, हार व मोबाइल, बताया जाता है कि मृतिका हमेशा सोने की दो-तीन अंगूठी और गले में हार पहनती थीं। घटना स्थल पर उनके शरीर पर कोई जेवर नहीं मिला। मोबाइल फोन और घर से कुछ रुपए भी गायब थे। पुलिस इसे लूट के बाद की गई हत्या मान रही है। एसपी बोले- संवेदनशील मामला, सभी बिंदुओं पर जांच,, एसपी अमित कुमार ने बताया कि यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। टीम सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। तथ्य सामने आते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।