योग ऋषि रामदेव जी द्वारा सम्मानित जिला योग प्रतिनिधि योग गंगा में प्रवाहित हरि के द्वार हुआ योग रत्नों का सम्मान
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews
रतलाम/ D I T NEWS :- पतंजलि योगपीठ हरिद्वार मुख्यालय योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण जी महाराज के सानिध्य में रतलाम जिला संगठन पदाधिकारियों का विशेष पांच दिवसीय योग शिविर 18 से 22 दिसम्बर 2025 किया गया जहाँ संपूर्ण भारत के जिला तहसील प्रतिनिधि शामिल हुए रतलाम जिला का नेतृत्व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला प्रभारी डाॅ उत्तम शर्मा, युवा भारत जिला प्रभारी योग प्रकृति सेवक विशाल कुमार वर्मा द्वारा किया गया साथ ही जिला तहसील समिति प्रतिनिधि मंडल राकेश सोनी, डॉ हर्षित राठौड़, उमेश शर्मा, महेंद्र सोनी, कमलेश पाटीदार, योग सेवकों को स्वामी जी का विशिष्ट आशिर्वाद लेने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ।

विश्व प्रसिद्ध रतलामी नमकीन का स्वाद स्वामी रामदेव जी महाराज के पूज्यनीय पिताश्री राम निवास जी व मुख्य केन्द्रीय प्रभारी स्वामी डाॅ. परमार्थ देव जी महाराज सहित अन्य संत सन्यासी गुरुजनों को भेट करते हुए अमृता गिलोय बेल हरित माला से सम्मानित किया गया योग की गंगा प्रवाहित करने वालों का हरि के द्वार गुरु सेवा कार्यो में संलग्न योग सेवकों का योग रत्न व अन्य उपहारों उपलब्धियों से सम्मानित किया गया जल्द ही योग शिविरों व नव दायित्व समितियों का गठन किया जाएगा।