लोहे की रॉड छीनीऔर कर दी पति की हत्या

पत्नी ने ही पति की कर दी हत्या
रतलाम:- शराबी पति से पत्नी इतनी अधिक प्रताड़ित हो गई कि उसने लोहे की रॉड से आधी रात को पति की पीट-पीटकर हत्या कर डालीl अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार ने पुलिस कंट्रोल रूम पर पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि थाना दीनदयाल नगर रतलाम क्षेत्र अंतर्गत 27 दिसंबर को ग्राम सीमलापाड़ा में प्रमेश सिंगाड जाति भील की लाश मिली थी मृतक रमेश की पत्नी संतोष बाई ने थाने पर पुलिस को यह सूचना दी कि ता 26 की रात्रि 2 बजे उसका पति ट्रैक्टर चला कर आया तथा खून से लथपथ था तथा कमरे में लेट गया सुबह जब पति ने चाय पानी के लिए पूछा तो कोई हलचल नहीं थी तथा उसका पति मर चुका था । पुलिस ने मामले की सूक्ष्म जांच की जांच के पश्चात मालूम हुआ कि मृतक प्रमेश आए दिन पत्नी संतोष बाई से शराब के नशे में मारपीट करता रहता था घटना वाले दिन जब प्रमेश ने पत्नी संतोष से लोहे की रॉड से मारपीट प्रारंभ की तो पत्नी ने प्रमेश के हाथ से लोहे की रॉड छीन कर उसी पर दे मारी जिससे प्रमेश की मृत्यु हो गई घटना के समय घर में प्रमेश के चार बच्चे तथा उसका साला दिनेश भी था जिन्हें प्रमेश ने घर से निकाल दिया था थाना प्रभारी दीपक मंडलोई के अनुसार आदिवासी समाज में नातरे की प्रथा के चलते संतोष बाई प्रमेश की 6 टी पत्नी थी पुलिस ने आरोपित संतोष बाई को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया !