यह कैसा शीतल जल, पानी के केनों में अवैध वीआईपी दारू
News,ratlam,letestnews,Hindinews,breaking,news,ratlamnews,avaidhsharab,crimenews,ratlampolice,abkarivibhag
D I T NEWS :- रतलाम में आर ओ वाटर पानी के केन में शराब की तस्करी हो रही थी । यहा एक व्यक्ति शराब की बोटलो को पानी की केन में रखकर होम डिलिवरी कर रहा था। जब इसकी भनक आबकारी विभाग को लगी तो विभाग ने टीम बनाकर दबिश की ओर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। ओर उसके कब्जे से 9 पेटी अंग्रेजी शराब की पेटिया जब्त की।
जिले में नए सहायक आबकारी आयुक्त शादाब अहमद सिद्दीकी के आने के बाद आबकारी अमला भी अवैध शराब की धरपकड़ को लेकर सक्रिय हो गया है। बुधवार को आबकारी अमले ने एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब की होम डिलीवरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सहायक आयुक्त आबकारी शादाब अहमद सिद्दीकी ने बताया कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद आबकारी अमला अवैध शराब के परिवहन एवं विक्रय पर कार्रवाई के लिए विशेष सतर्कता बरत रहा है। विभाग को लगातार शराब की होम डिलीवरी की सूचना भी मिल रही है। इसी मामले में आज निलेश बोथरा नामक युवक को अवैध शराब परिवहन के आरोप में पकड़ा है। आरोपी की निशानदेही पर बीरियाखेड़ी क्षेत्र में स्थित आरोपी के घर पर भी आबकारी अमले ने दबिश देकर 9 पेटी अवैध शराब बरामद की है।
श्री सिद्दीकी ने बताया कि कार्रवाई में अलग-अलग तरह की 12 ब्रांड की शराब बरामद की गई है। मौके से पानी की केन में रखी गई अवैध शराब की बोतले भी मिली है।इनका मूल्य 2 लाख रुपए के लगभग है। इस मामले में आबकारी विभाग अभी और जानकारी जुटा रहा है।