नवजात अपहृत शिशु :- मुख्य महिला आरोपी सहित 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

नवजात अपहृत शिशु :- मुख्य महिला आरोपी सहित 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

नवजात अपहृत शिशु उम्र 11 दिन को 36 घंटे के भीतर रतलाम पुलिस ने किया दस्तयाब
मुख्य महिला आरोपी सहित 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार

D I T NEWS :- दिनाक 08/11/2023 फरियादिया रूबी जाटव पति रेन कुमार जाटव उम्र 32 साल निवासी शीतला माता मंदिर के पास , हाथीखाना रतलाम द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया था कि दिनांक 27/10/2023 को एक लड़के को शासकीय अस्पताल मे जन्म दिया था, उस समय अस्पताल मे एक अनजान महिला द्वारा फरियादिया से जान पहचान कर विश्वास जीत लिया। अनजान महिला द्वारा फरियादी को विश्वास में लेकर दिनांक 06/11/2023 को शाम करीब 07.30 बजे फरियादिया के नवजात बच्चे को जिसकी उम्र महज 11 दिन थी , दवाई दिलाने के बहाने से घर से अपहृत कर अपने साथ लेकर गायब हो गई थी । फरियादिया की रिपोर्ट पर अज्ञात महिला के विरुद्ध थाना स्टेशन रोड रतलाम का अपराध क्र 987/23 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
 
पुलिस कार्यवाही 

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहृत नवजात बालक उम्र 11 दिन की दस्तयाबी व अभियुक्त की तलाश व गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश कुमार खाखा एवं सीएसपी श्री अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी स्टेशन रोड रतलाम के नेतृत्व मे थाना स्टेशन रोड व सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन किया । विवेचना के दौराने तथ्य आए कि घटना दिनांक से पूर्व थाना स्टेशन रोड चिता 05 के आरक्षक अभिषेक जोशी एवं नंदकिशोर मालवीय द्वारा एक संदिग्ध महिला जो स्टेशन व अस्पताल क्षेत्र मे कुछ समय से घूम रही थी से पूछताछ की जिसके द्वारा संतोषप्रद जवाब नही देने पर आरक्षको द्वारा थाना स्टेशन रोड पर सूचना दी गई जिस पर थाना प्रभारी के निर्देश पर महिला प्रधान आरक्षक कमरुनिशा द्वारा मौके पर पहुँच कर विस्तृत पूछताछ कर रुकसत किया था। घटना के बाद से संदेह होने पर फरियादिया को उक्त संदेही महिला का फोटो दिखाने पर फरियादिया द्वारा संदेही महिला की पहचान उक्त अज्ञात महिला के रूप की तथा नवजात को अपहृत उक्त महिला द्वारा ही बताया। टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य व अन्य मुखबीर तंत्र की सहायता से उनि देवीलाल पाटीदार व टीम द्वारा अपहृत नवजात छोटू उम्र 13 दिन को 36 घंटे के भीतर दस्तयाब किया तथा आरोपी महिला रेखा उर्फ चन्दा भाभर व उसके साथी पति कालू यादव को गिरफ्तार किया ।
 
गिरफ्तार आरोपी:-
1. चन्दा उर्फ रेखा भाभर पति कालू यादव उम्र 35 साल निवासी एकता कालोनी,नीमच
 2. कालू पिता रमेश यादव उम्र 30 साल निवासी ग्राम अल्हड़ थाना मनासा जिला नीमच

विशेष भूमिका : - उक्त अज्ञात महिला आरोपी की पहचान में आरक्षक 1062 अभिषेक जोशी एवं आरक्षक 213 नंदकिशोर मालवीय द्वारा की गई पूर्व कार्यवाही की विशेष भूमिका रही। आरक्षक अभिषेक जोशी एवम् नंदकिशोर मालवीय को उक्त हिकमत अमली के लिए पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा पुरुस्कृत किया जायेगा।
 
सराहनीय भूमिका :- निरीक्षक बी आर वर्मा थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, उप निरी. आशीष पाल , उप निरी. देवीलाल पाटीदार , उप निरी. शरीफ खान , प्रधान आरक्षक क्र 908 निलेश पाठक , महिला प्रधान आरक्षक 86 कमरुनिशा , आरक्षक क्र 217 पवन मेहता, महिला आर क्र 933 सरिता, प्र आरक्षक क्र 55 आदित्य गौर, सायबर सेल रतलाम से प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा, आरक्षक राहुल पाटीदार, आरक्षक तुषार सिसोदिया व आरक्षक क्र 136 लखन सायबर सेल नीमच आदि का सरहनीय योगदान रहा।