केदारेश्वर घाट में लूट करने वाले 6 आरोपी पुलिस गिरफ्त में 2 फरार
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-crimenews-sailana-loot-RatlamSP-Ratlamcrimenews
रतलाम/ D I T NEWS :- दिनांक 26.12.2024 को सोहनलाल पिता रामलाल निनामा उम्र 25 साल नि खानपुरा जाम्बु थाना सरवन ने थाना सैलाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 25.12.2024 को रात्रि करीब 10.00 बजे फरियदि अपनी मोटरसाइकिल सीडी डिलक्स क्रमांक एमपी 43 डीएम 7583 से दलोट प्रतापगढ रोड से सैलाना होते हुए अपने घर ग्राम खानपुरा जाम्बु जा रहा था । तभी रास्ते मे ग्राम कोटडा केदारेश्वर घाट पर 5 से 6 लोग दो मोटरसायकल एक रेड ब्लैक पल्सर और सीडी डिलक्स गाडी के साथ रास्ते मे खडे थे जिन्होने फरि की मोटरसाइकिल को बीच रास्ते मे रोक लिया और हथियार से उसके साथ मारपीट करने लगे और मारपीट कर मोटरसाइकिल छीनकर ले गये थे फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से थाना सैलाना पर अप क्रमांक 508/2024 धारा 310 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व एसडीओपी सैलाना सुश्री नीलम बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सैलाना पृथ्वी सिंह खलाटे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिनके द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रीय कर अपराध पतारसी हेतु लगाया गया । विवेचना के दौरान मुखबिर की सुचना पर आरोपीगण 01. कृष्णपाल पिता रामलाल मईडा उम्र 19 साल नि ग्राम बारी कटूम्बी राजस्थान, 02. राहुल पिता दौलसिंह मईडा उम्र 18 साल नि बारी कटूम्बी राजस्थान 03. विकास पिता वागजी मईडा उम्र 20 साल नि बारी कटूम्बी राजस्थान, 04.गणेश पिता बहादुर मईडा उम्र 19 साल नि बारी कटूम्बी राजस्थान, 05. कालूराम पिता वसिया मईडा उम्र 20 सा नि बारी कटूम्बी राजस्थान को गिरफ्तार कर घटना मे लूटी गई मो.सा. क्रमांक एमपी 43 डीएम 7583 जप्त कर आरोपीयो से घटना मे प्रयुक्त आलाजरब एंव मोटरसाइकिल जप्त की गई ।
गिरफ्तार आरोपी...
01- कृष्णपाल पिता रामलाल मईडा उम्र 19 साल नि ग्राम बारी कटूम्बी थाना दानपुर राजस्थान
02-राहुल पिता दौलसिंह मईडा उम्र 18 साल नि ग्राम बारी कटूम्बी थाना दानपुर राजस्थान
03- विकास पिता वागजी मईडा उम्र 20 साल नि ग्राम बारी कटुम्बी थाना दानपुर राजस्थान
04 - गणेश पिता बहादुर मईडा उम्र 19 साल नि ग्राम बारी कटूम्बी थाना दानपुर राजस्थान
05 - कालूराम पिता वर्सिया मईडा उम्र 20 साल नि ग्राम बारी कटूम्बी थाना दानपुर राजस्थान
06– राहुल पिता गजेंद्र कटरा उम्र 20 वर्ष निवासी दानापुर राजस्थान
फरार आरोपी...
1. धर्मेंद्र पिता बापूलाल मईडा उम्र 20 वर्ष निवासी बारी दानपुर राजस्थान
2.राकेश पिता भेरूलाल कटारा उम्र 20 वर्ष निवासी बागतालाब दानपुर राजस्थान
जप्त मशरूका - 01. एक खटकेदार धारदार चाकु, 02. एक लोहे का हाथ मे पहनने वाला पंच 03. एक लोहे की चेन जिसमे ब्लेड लगी हुई है, 04. एक सिंदुरीया रंग का बेस बाल का डंडा 05. एक बांस का डंडा एंब मोटरसायकल में नंबर एम पी 43 - डीएम 7583 व मो.सा. पल्सर जिसकी नम्बर प्लेट टूटी हुई जिसका चैचिस न. MD2A13EX9RCB49458 एंव मो.सा. क्रमांक आरजे 03 बीएस 5288 एचएफ डिलक्स
इनकी रही विशेष भुमिका - निरी. रंणजीतसिंह सिंगार थाना प्रभारी सरवन, प्र. आर. 228 शेलेन्द्र सोलंकी, आर. 745 गजपालसिंह राठौर, आर. 896 विमल निनामा, आर. 1058 पुष्कर धाकड, आर. 639 नारायण मईडा, सेनिक 356 पवन खराडी।
सराहनीय भुमिका--- निरी. पृथ्वी सिंह खलाटे थाना प्रभारी सैलाना, उनि आनंद बागवान (विवेचक)चौकी प्रभारी धामनोद, सउनि हितेंद्र सिंह परिहार , प्र. आर 151 हेमन्त जाट, प्र. आर. 861 अनिरुद्ध सिंह, प्र. आर. 918 नरेन्द्रसिंह, प्रआर 925 संदीप शेगोकर, आर. 668 मुकेश मेघवाल, आर 398 फकीरचंद सोलंकी, आर 752 तुफान भुरीया, आर 280 कपिल लोहार, आर. 727 दिनेश पाटीदार, आर यशपाल धनगर, सैनिक 1091 मनोहर की मुख्य भुमिका रही ।