मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी कौन संभालेगा

News ratlam,letestnews,Hindinews,breaking news,election2023,Ratlamnews,vidhansabha,cm,chiefministermp, mukhymantri, bjp, ShivrajSinghChauhan, MohanYadav, DrMohanYadav,

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी कौन संभालेगा
Cm MP Mohan Yadav Bjp

भोपाल/ D I T NEWS  :- मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी कौन संभालेगा, इसे लेकर कई दिनों से जारी सस्पेंस आज खत्म हो गया. विधायक दल की बैठक में  मोहन यादव के नाम पर सहमति बन गई है. मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं. मोहन यादव को संघ के करीबी बताया जाते है. जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान ने ही मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में किया था. इस ऐलान के साथ ही सभी कयासों पर विराम लग गया है. अब सूबे की कमान मोहन यादव के हाथों में होगी.

बता दे की मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव होंगे। विधायक दल की बैठक में मोहन यादव को सीएम बनाने पर सहमति बन गई है। बीजेपी आलाकमान ने आज भोपाल में पर्यवेक्षकों की एक टीम भोपाल भेजी थी।

पर्यवेक्षक हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, भाजपा सांसद के लक्ष्मण और पार्टी नेता आशा लकड़ा ने भोपाल मुख्यालय में विधायकों के साथ बैठक की। इसी में सीएम के नाम पर मुहर लगी। मोहन यादव ओबीसी वर्ग से आते हैं।

चुनाव परिणाम आने के बाद से ही सीएम पद को लेकर गहमागहमी चल रही थी। शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, राकेश सिंह, वीडी शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी के नाम की चर्चाओं में थे। आज इसको लेकर संशय खत्म हो गया।

इसे भी पढ़ें : बड़ा मामला एक बार फिर संसद की सुरक्षा में चूक